डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक सरकारी शराब के ठेके से लाखों की शराब चोरी होने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. मकान के पास मिली शराब की खाली बोतलों से मामले का खुलासा हुआ (Police disclosed cases of liquor theft worth lakhs from liquor contracts) है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.
चोरों ने 3.30 लाख की शराब चोरी की: बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की 25 अप्रैल की रात को नेशनल हाईवे 48 के पास रतनपुर बॉर्डर पर स्थित सरकारी शराब के ठेके की दीवार में सेंधमारी करके चोर ठेके से 3 लाख 30 हजार की अंग्रेजी शराब चुरा कर ले गए थे. इसके बाद शराब ठेकेदार की रिपोर्ट पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं एसपी सुधीर जोशी मामले में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने मामले का अनुसंधान शुरू किया.
पढ़े:Dungarpur: गुजरात तस्करी कर ले जा रहे 5 लाख की शराब से भरा ट्रोला जब्त, पकड़े गए 2
पुलिस को सुराग मिला की जाम्बुडी गुजरात निवासी हितेश निनामा के घर के पास खेत में शराब की खाली बोतल पड़ी मिली है. जबकि गुजरात में शराब बंदी है और हितेश की आर्थिक स्थिति पता किया तो वो इतनी महंगी शराब खरीदकर पीने में सक्षम भी नहीं था. जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और शराब की खाली बोतले अपना कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने चोरी हुई शराब के बैच नंबर और हितेश के घर के बाहर पड़ी बोतलों के बैच नम्बर से मिलान किया तो दोनों बैच नम्बर मिल गए.
जिस पर पुलिस ने हितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने जाम्बुडी गुजरात निवासी हितेश पुत्र विक्रम निनामा, कड़वाथ गुजरात निवासी जगदीश पुत्र मनजी पारगी, जाम्बुडी गुजरात निवासी जयदीप कुमार पुत्र भुरजी पाण्डोर, दमुनी बिछीवाडा निवासी दिलीप पुत्र नरसी आमलिया और जाम्बुडी गुजरात निवासी वासुदेव पुत्र भुरजी पाण्डोर को गिरफ्तार कर लिया है.