डूंगरपुर. सागवाड़ा में एक बार फिर कोरोना के 48 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आगामी कुछ दिनों में होली की आवाजाही भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले चिकित्सा विभाग के लिए चिंताजनक हैं.
देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सिनेशन शुरू हो चुका है लेकिन डूंगरपुर जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. डूंगरपुर जिले में मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में एक बार फिर 48 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें से 33 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि 15 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो चुकी है. वहीं मेडिकल की टीमें इन मरीजों को ट्रेस करते हुए उनमें लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेट किया जा रहा है. हालांकि, कोई भी संक्रमित मरीज गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित 48 मरीजों में से शहरी क्षेत्र के 33 मरीज हैं. जिसमें से 7 मरीज कोरोना के हॉट स्पॉट बने सागवाड़ा के बोहरावाड़ी के ही हैं. इसके अलावा 15 मरीजों में 5 सरोदा, 2 गामडी, एक घोटाद, एक भेमई और एक टामटिया गांव से मरीज हैं.
इसके अलावा एक मरीज बांसवाड़ा के गनोड़ा गांव का भी है. वहीं आगामी दिनों में होली का त्योहार है. ऐसे में त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र से लोग अपने घरों पर लौटेंगे. जिससे कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैलने की संभावना है. वहीं चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है.