ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सवगढ़ में पहाड़ियों के बीच मृत मिला 4 साल का नर पैंथर, दो पैंथर के बीच संघर्ष का अंदेशा - 4-year-old male panther found dead in Savgarh

डूंगरपुर के सवगढ़ में एक पैंथर मृत मिला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि दो पैंथर के बीच संघर्ष के बाद चार साल के पैंथर की मौत हुई है. वहीं दोवड़ा वन क्षेत्र के बय्योड़ा गांव में पैंथर ने एक गाय का शिकार कर लिया.

डूंगरपुर न्यूज, panther found dead in dungarpur
सवगढ़ में एक पैंथर मृत मिला
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:14 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सवगढ़ वनखंड से शनिवार को एक दुखभरी खबर आई. सवगढ़ में पहाड़ियों पर झाड़ियों के बीच एक 4 साल का नर पैंथर मृत मिला. इसके बाद से वन विभाग ने मृत पैंथर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. दो पैंथर के बीच संघर्ष के कारण पैंथर की मौत का अंदेशा जताया जा रहा है.

सवगढ़ में एक पैंथर मृत मिला

जानकारी के अनुसार सवगढ़ गांव के कुछ लोग शनिवार सुबह के समय पहाड़ियों की ओर से जा रहे थे. उसी दौरान झाड़ियों के बीच एक पैंथर लेटा हुआ देखकर लोग डर गए लेकिन काफी देर तक पैंथर में हलचल नहीं देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर गणेशपुर नाका के रेंजर सेवुलाल, फोरेस्टर ओर वनकर्मी मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली. मृत पैंथर के मुंह ओर शरीर और कई जगह चोट के निशान थे, जिस कारण दो पैंथर के बीच संघर्ष की संभावना जताई जा रही है. मृत नर पैंथर करीब 4 साल का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में निकाली बैलगाड़ी रैली

इसके बाद वन विभागीय अधिकारियों ने मृत पैंथर के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपुर नर्सरी पंहुचे, जहां पशु चिकित्सको की ओर से पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद वन विभाग की ओर से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गणेशपुर वन नाका क्षेत्र में कई पैंथर है और उसके अधिकार क्षेत्र को लेकर पैंथर में संघर्ष होता है.

इधर, पैंथर ने किया गाय का शिकार

एक तरह सवगढ़ वनखंड में पैंथर की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ दोवड़ा वन क्षेत्र के बय्योड़ा गांव में पैंथर ने एक गाय का शिकार किया है. बय्योड़ा निवासी गटू रोत के गाय रात के समय घर के बाहर बंधी हुई थी. इस दौरान रात के समय पैंथर ने गाय का शिकार किया. सूचना पर वनकर्मी चंद्रवीरसिंह मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली.

डूंगरपुर. जिले के सवगढ़ वनखंड से शनिवार को एक दुखभरी खबर आई. सवगढ़ में पहाड़ियों पर झाड़ियों के बीच एक 4 साल का नर पैंथर मृत मिला. इसके बाद से वन विभाग ने मृत पैंथर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. दो पैंथर के बीच संघर्ष के कारण पैंथर की मौत का अंदेशा जताया जा रहा है.

सवगढ़ में एक पैंथर मृत मिला

जानकारी के अनुसार सवगढ़ गांव के कुछ लोग शनिवार सुबह के समय पहाड़ियों की ओर से जा रहे थे. उसी दौरान झाड़ियों के बीच एक पैंथर लेटा हुआ देखकर लोग डर गए लेकिन काफी देर तक पैंथर में हलचल नहीं देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर गणेशपुर नाका के रेंजर सेवुलाल, फोरेस्टर ओर वनकर्मी मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली. मृत पैंथर के मुंह ओर शरीर और कई जगह चोट के निशान थे, जिस कारण दो पैंथर के बीच संघर्ष की संभावना जताई जा रही है. मृत नर पैंथर करीब 4 साल का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में निकाली बैलगाड़ी रैली

इसके बाद वन विभागीय अधिकारियों ने मृत पैंथर के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपुर नर्सरी पंहुचे, जहां पशु चिकित्सको की ओर से पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद वन विभाग की ओर से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गणेशपुर वन नाका क्षेत्र में कई पैंथर है और उसके अधिकार क्षेत्र को लेकर पैंथर में संघर्ष होता है.

इधर, पैंथर ने किया गाय का शिकार

एक तरह सवगढ़ वनखंड में पैंथर की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ दोवड़ा वन क्षेत्र के बय्योड़ा गांव में पैंथर ने एक गाय का शिकार किया है. बय्योड़ा निवासी गटू रोत के गाय रात के समय घर के बाहर बंधी हुई थी. इस दौरान रात के समय पैंथर ने गाय का शिकार किया. सूचना पर वनकर्मी चंद्रवीरसिंह मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.