डूंगरपुर. जिले में मंगलवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. सभी मामले जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 528 तक पहुंच गई है. वहीं, लगातार नए कोरोना पॉजिटिव केस आने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर है.
बता दें कि डूंगरपुर जिले में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार शाम को 359 सैंपल की दूसरी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी चार नए कोरोना पॉजिटीव केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से है. इसमें से 2 कोरोना पॉजिटिव केस दिवड़ा बड़ा से हैं.
ये पढ़ें: SPECIAL: आर्थिक परेशानी से जूझ रहे कर्मचारियों को मिला संबल, सहारा बनी को-ऑपरेटिव सोसायटी
सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि दिवड़ा बड़ा में पॉजिटिव आए युवक सुरत से लौटे हैं. जो इससे पहले पॉजिटिव पाए गए युवक के साथ ही आए थे, उनके संपर्क में रहने से ही कोरोना की संभावना है. इसके अलावा दो अन्य कोरोना पॉजिटिव केस वांदरवेड़ गांव से है. चिकित्सा विभाग के टीमें गांव में पहुंच चुकी है और कोरोना मरीजों को अब सागवाड़ा के माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से अब दोनों ही गांवों में सर्वे का कार्य करवाया जाएगा.
ये पढ़ें: करौली: कोरोना को लेकर ADM की व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक...किया ये फैसला
बता दें कि डूंगरपुर में मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस आया था, जबकि शाम के समय में 4 पॉजिटिव के साथ एक दिन में 5 केस आए हैं. इसके अलावा 2 केस उदयपुर जिले के शक्तावतों का गुढ़ा गांव से आए हैं. इसके साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 528 पहुंच गया है.