डूंगरपुर. पुलिस ने पिंडावल गांव के पास पेट्रोल पंप कर्मी (Petrol Pump Worker) से 4.40 लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 आरोपी मध्यप्रदेश के हैं. दोनों आरोपियों पर मध्यप्रदेश के कई थानों में केस दर्ज हैं. वहीं 2 आरोपी डूंगरपुर के रहने वाले हैं.
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 18 जून को साबला थाना क्षेत्र में वारदात के बाद साबला थाना पुलिस के साथ ही साइबर सेल और डीएसटी की टीम को जांच के लिए लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की पड़ताल करने पर कई अहम सुराग मिले. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये चार आरोपी गिरफ्तार
- ललित उर्फ लल्ला निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश
- दीपक राठौड़ निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश
- हर्ष पंड्या निवासी बोडीगामा छोटा
- हेमंत दनोत निवासी पिंडावल
पढ़ें: OMG! गांव के बीचो बीच से ATM उखाड़ ले गए बदमाश, 15 लाख रुपए भरे थे...देखें वीडियो
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मी (Petrol Pump Worker) से लूटपाट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है. पुलिस अब लूटी गई नकदी को बरामद करने का प्रयास कर रही है. आरोपी ललित और दीपक राठौड़ के खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में लूटपाट, चोरी, डकैती के कई केस दर्ज हैं.
कब हुई लूट की वारदात
पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट की यह वारदात 18 जून को हुई. उदयपुर-बांसवाड़ा हाइवे पर पिंडावल गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप का कार्मिक 4.40 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला किया और कैश लूट लिया था.
इस टीम को मिली सफलता
टीम में डीएसपी सागवाड़ा निरंजन चारण, साबला थानाधिकारी मनीष कुमार,हेड कांस्टेबल तखत सिंह, जय सिंह, विपिन, जयपाल सिंह, साइबर सेल से राहुल त्रिवेदी, अभिषेक, जोगेंद्रसिंह, हेमेंद्र सिंह, अंकित त्रिवेदी, मनिंदर सिह, डीएसटी से हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, महावीर सिंह, मुकेश, यशपाल और पंकज शामिल हैं.