डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमे से कोरोना के हॉट स्पॉट सागवाड़ा से 19 मरीज आए हैं. इसके बाद लगातार चिकित्सा विभाग व प्रशासन की टीमें अलर्ट है.
जिले के सागवाड़ा में सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. वहीं डूंगरपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से 19 पॉजिटिव मरीज सागवाड़ा ब्लॉक से है. इसमें से सर्वाधिक 11 मरीज सागवाड़ा के बोहरावाडी व सलाटवाड़ा इलाके के हैं. इसके अलावा सागवाड़ा के कोकापुर से 2, कानपुर से 2, भीलूड़ा, लिम्बोड बड़ी, गामडा बामनिया से 1-1 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
पढ़ें- डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग कर्मी से मारपीट, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इसी तरह डूंगरपुर शहर के शास्त्री कॉलोनी से 4 पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं घांटी से 1, खेड़ा से 1, मोकरवाड़ा से 3, खेड़ा समोर से 1, न्यू कॉलोनी व आरएनटी कॉलोनी से 1-1 पॉजिटिव मरीज आए हैं. नए कोरोना मरीज आने के बाद चिकित्सा टीमें मौके पर पंहुच चुकी हैं और मरीजों को दवाइयां देकर इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि इसमें से कोई गंभीर मरीज नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर चिकित्सा टीमें आसपास के क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रही हैं.
बता कि सागवाड़ा के बोहरावाड़ी में पिछले दिनों में करीब 300 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया था और लोगों को लगातार जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है.