ETV Bharat / state

Dungarpur crime news: चोरी और लूटपाट करने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार - चोरी की वारदातें कबूल

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने चोरी और लूटपाट के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

3 thieves arrested in Dungarpur
चोरी और लूटपाट करने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 9:32 PM IST

10 से ज्यादा वारदातें करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने डूंगरपुर, उदयपुर समेत पड़ोसी राज्य गुजरात में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया. तीनों ही आरोपी गुजरात में भी वांछित हैं.

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि जिले में राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 1 अप्रैल को लक्ष्मणलाल पुत्र अमरा वरहात निवासी सेरावाड़ा ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि गत 31 मार्च को वह और उसके पिता अमरा वरहात बाइक लेकर पाल पादर बरवा माताजी के पास पहुंचे. उसी समय झाड़ियों में से लट्ठ और हंटर लेकर 3 बदमाश आए. तीनों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक लूट ले गई.

पढ़ेंः Operation Gangster Clean Bold : उदयपुर संभाग में पुलिस की कार्रवाई, 2144 बदमाश गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि वह एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है, जिस वजह से तीनों बदमाश पंप पर पेट्रोल भरवाने आते रहते हैं. इस वजह से वह उन्हें पहचानता है. मारपीट की वजह से उसके हाथ और पैरां पर चोटें आई. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने 2 अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ेंः Rape Accused Arrested in Alwar: एक साल से फरार रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ भूपेंद्र (18) पुत्र काउवा दुहा मीणा, जसू उर्फ जसवंत उर्फ जसवा (21) पुत्र राजू उर्फ राजेंद्र खराड़ी और प्रदीप (18) पुत्र हरीश हड़ात को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने खेरवाड़ा, बावलवाडा, पाटिया, उदयपुर तरफ राहगीरों के साथ कुल 11 लूटपाट और 2 चोरी की वारदातें कबूल कर ली हैं. आरोपियों ने होली के 5 दिन पहले बाइक चालक के साथ मारपीट कर आइफोन और बाइक लूट ली थी. जबकि बाइक को जसू खराड़ी के घर के पीछे तालाब में छुपाकर रखी थी.

पढ़ेंः अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 20 बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

वहीं 31 मार्च को बाइक लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है. इसके अलावा शिवरात्रि की रात को भुवनेश्वर मंदिर के पास से बाइक चोरी, होली के 4 दिन पहले काली घाटी बिछीवाड़ा में एक बाइक और मोबाइल लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया था. इसके अलावा गुजरात के प्रांतीज, हिम्मतनगर, धनसुरा, ईसरी, गांधीनगर में भी लूटपाट और चोरी की वारदातें कबूल की हैं. तीनों ही आरोपी गुजरात में भी वांछित हैं.

10 से ज्यादा वारदातें करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने डूंगरपुर, उदयपुर समेत पड़ोसी राज्य गुजरात में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया. तीनों ही आरोपी गुजरात में भी वांछित हैं.

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि जिले में राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 1 अप्रैल को लक्ष्मणलाल पुत्र अमरा वरहात निवासी सेरावाड़ा ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि गत 31 मार्च को वह और उसके पिता अमरा वरहात बाइक लेकर पाल पादर बरवा माताजी के पास पहुंचे. उसी समय झाड़ियों में से लट्ठ और हंटर लेकर 3 बदमाश आए. तीनों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक लूट ले गई.

पढ़ेंः Operation Gangster Clean Bold : उदयपुर संभाग में पुलिस की कार्रवाई, 2144 बदमाश गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि वह एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है, जिस वजह से तीनों बदमाश पंप पर पेट्रोल भरवाने आते रहते हैं. इस वजह से वह उन्हें पहचानता है. मारपीट की वजह से उसके हाथ और पैरां पर चोटें आई. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने 2 अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ेंः Rape Accused Arrested in Alwar: एक साल से फरार रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ भूपेंद्र (18) पुत्र काउवा दुहा मीणा, जसू उर्फ जसवंत उर्फ जसवा (21) पुत्र राजू उर्फ राजेंद्र खराड़ी और प्रदीप (18) पुत्र हरीश हड़ात को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने खेरवाड़ा, बावलवाडा, पाटिया, उदयपुर तरफ राहगीरों के साथ कुल 11 लूटपाट और 2 चोरी की वारदातें कबूल कर ली हैं. आरोपियों ने होली के 5 दिन पहले बाइक चालक के साथ मारपीट कर आइफोन और बाइक लूट ली थी. जबकि बाइक को जसू खराड़ी के घर के पीछे तालाब में छुपाकर रखी थी.

पढ़ेंः अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 20 बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

वहीं 31 मार्च को बाइक लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है. इसके अलावा शिवरात्रि की रात को भुवनेश्वर मंदिर के पास से बाइक चोरी, होली के 4 दिन पहले काली घाटी बिछीवाड़ा में एक बाइक और मोबाइल लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया था. इसके अलावा गुजरात के प्रांतीज, हिम्मतनगर, धनसुरा, ईसरी, गांधीनगर में भी लूटपाट और चोरी की वारदातें कबूल की हैं. तीनों ही आरोपी गुजरात में भी वांछित हैं.

Last Updated : Apr 7, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.