आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे और तालाब में नहा रही भैसों को निकालने के लिए तालाब में उतरे थे.
दोवड़ा थाना अधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रामगढ़ गांव निवासी सपना पारगी (12), ललित पारगी (13) और अर्चना पारगी (14) आपस में चचेरे भाई-बहन हैं. उन्होंने बताया कि तीनों बुधवार को अपनी भैसों को ढूंढने निकले थे, तब उन्होंने देखा कि उनकी भैसें गांव के तालाब के पानी में बैठी थी. तीनों बच्चे भैसों को निकालने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी तक चले गए.
पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सोलंकी ने बताया कि बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आए और बच्चों को पानी से निकालकर रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 3 बच्चों के मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया. अधिकारियों ने बताया कि मृत तीनों बच्चे गरीब परिवार से हैं, इस कारण उनके परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.