डूंगरपुर. कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं, लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के कारण चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार को 178 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि इस रिपोर्ट में 20 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो जिले के आसपुर ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर में कोरोना के 67 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1600 के पार
रिपोर्ट के मुताबिक आसपुर कस्बे से 9, बनकोडा गांव से 6 पॉजिटिव मरीज आये हैं. वहीं, पूंजपुर गांव से 2, मुंगेड, माल और टोकवासा से एक-एक पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. डॉ. डामोर ने बताया कि पॉजिटिव आये मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है तो वहीं गंभीर व बुजुर्ग मरीजों को कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर के भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
चिकित्सा विभाह की ओर से कोरोना मरीजों के कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े रोजाना बढ़ रहे हैं और मंगलवार को यह आंकड़ा 1666 तक पंहुच गया है, जिससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है.