ETV Bharat / state

SPECIAL : तेंदूपत्ता से वन विभाग को होगी 2.47 करोड़ की आय...वन वासियों को मिलेगा रोजगार - डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर

डूंगरपुर जिले के जंगलों में तेंदूपत्ता से सरकार की कमाई होगी. वनों में रहने वालों को भी फायदा मिलेगा. तेंदूपत्ता से आबाद डूंगरपुर जिले के 9 वनखंडों से वन विभाग को 2.47 करोड़ रुपये की आय होगी. जंगलों में रहने वाले वनवासी ही तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करेंगे, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
वन विभाग को तेंदूपत्ता से 2.47 करोड़ की कमाई
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 8:11 PM IST

डूंगरपुर. जिले के जंगलों में बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता के पेड़ पाए जाते हैं. तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग में काम में आता है. तेंदू पत्ता संग्रहण के लिए वन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष टेंडर किये जाते हैं. इन टेंडर से वन विभाग को आय होती है. ये तेंदूपत्ता अब वनवासियों को रोजगार भी देगा और सरकार को कमाई भी. देखिये यह रिपोर्ट...

वन विभाग को तेंदूपत्ता से 2.47 करोड़ की कमाई

तेंदू पत्ता संग्रहण को लेकर वन विभाग की ओर से संभाग मुख्यालय पर नीलामी की गई. जिसमें डूंगरपुर जिले के सभी 9 इकाइयों के ठेके हो गए हैं. इससे वन विभाग को 2 करोड़ 47 लाख रुपए की आय होगी. वनवासियों को तेंदूपत्ता तोड़ने का रोजगार मिलेगा.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
वन विभाग के लिए आय का साधन बना तेंदूपत्ता

सबसे खास यह है कि 2017 के बाद वन विभाग को पहली बार तेंदूपत्ता इकाइयों से इतनी अधिक आय हो रही है.

पढ़ें- अब अधिक तापमान, लवणीयता और कम पानी में भी जिंदा रह सकेंगे पौधे, JNVU के प्रोफेसर ने की नए एंजाइम पर रिसर्च

राज्य सरकार ने भी वनवासियों को फायदा देने के लिए प्रति मानक बोरा की दर से वृद्धि करते हुए 1080 रुपए निर्धारित किया है. सभी 9 इकाइयों से औसतन 24 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण होता है.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
तेंदू पत्ता को सुखाया जाता है, इससे बीड़ी बनाई जाती है

बीड़ी पीने वालों की संख्या बढ़ी

कोरोना संक्रमण काल में जहां लोगों के रोजगार छिन गए, तो आर्थिक तंगी के चलते सिगरेट के शौकीनों में भारी गिरावट आई है. सिगरेट के स्थान पर बीड़ी का प्रचलन बढ़ गया है. एक तरह से कोरोना संक्रमण काल में बरसों से मंदी का शिकार चल रहे बीड़ी उद्योग को संजीवनी मिली है.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
अप्रैल-मई माह में तोड़े जाते हैं तेंदू के पत्ते

वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो नीलामी के दौरान एक इकाई को लेने के लिए 10-10 ठेकेदार तैयार थे.

जिले में कौनसी इकाई कितने में बिकी

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
जिले में कौनसी इकाई कितने में बिकी

तय दर से 5 गुना अधिक दरों में इकाइयों की नीलामी हुई है. वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस साल मौसम भी उनका साथ दे रहा है. गत वर्षों की तुलना में सर्दी अच्छी पड़ी है. आगामी दिनों में गर्मी भी तेज रहने की संभावना है. जब जोरदार सर्दी के बाद गर्मी शुरू होती है तो जंगल में तेंदूपत्ता ज्यादा मात्रा में निकलता है.

पढ़ें- जैसलमेर में किसानों ने शुरू किया भूख हड़ताल, दी ये चेतावनी

अभी हल्की गर्मी शुरू हो गई है. तेंदूपत्ता के पेड़ों पर नई कोपलें आना शुरू हो गई हैं. फरवरी-मार्च में तेंदूपत्ता के पेड़ों पर भरपूर मात्रा में पत्ते आ जाएंगे. अप्रैल से तेंदू पत्ता तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. यह मई माह तक चलेगा. तेंदूपत्ता तोड़ने का काम सिर्फ 2 माह चलता है.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
वन विभाग को तेंदूपत्ता से 2.47 करोड़ की कमाई

कुल मिलाकर तेंदूपत्ता से आबाद जंगल एक तरफ वन विभाग का सूखा दूर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वन वासियों को भी रोजगार मुहैया कराने का साधन बन गया है.

डूंगरपुर. जिले के जंगलों में बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता के पेड़ पाए जाते हैं. तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग में काम में आता है. तेंदू पत्ता संग्रहण के लिए वन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष टेंडर किये जाते हैं. इन टेंडर से वन विभाग को आय होती है. ये तेंदूपत्ता अब वनवासियों को रोजगार भी देगा और सरकार को कमाई भी. देखिये यह रिपोर्ट...

वन विभाग को तेंदूपत्ता से 2.47 करोड़ की कमाई

तेंदू पत्ता संग्रहण को लेकर वन विभाग की ओर से संभाग मुख्यालय पर नीलामी की गई. जिसमें डूंगरपुर जिले के सभी 9 इकाइयों के ठेके हो गए हैं. इससे वन विभाग को 2 करोड़ 47 लाख रुपए की आय होगी. वनवासियों को तेंदूपत्ता तोड़ने का रोजगार मिलेगा.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
वन विभाग के लिए आय का साधन बना तेंदूपत्ता

सबसे खास यह है कि 2017 के बाद वन विभाग को पहली बार तेंदूपत्ता इकाइयों से इतनी अधिक आय हो रही है.

पढ़ें- अब अधिक तापमान, लवणीयता और कम पानी में भी जिंदा रह सकेंगे पौधे, JNVU के प्रोफेसर ने की नए एंजाइम पर रिसर्च

राज्य सरकार ने भी वनवासियों को फायदा देने के लिए प्रति मानक बोरा की दर से वृद्धि करते हुए 1080 रुपए निर्धारित किया है. सभी 9 इकाइयों से औसतन 24 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण होता है.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
तेंदू पत्ता को सुखाया जाता है, इससे बीड़ी बनाई जाती है

बीड़ी पीने वालों की संख्या बढ़ी

कोरोना संक्रमण काल में जहां लोगों के रोजगार छिन गए, तो आर्थिक तंगी के चलते सिगरेट के शौकीनों में भारी गिरावट आई है. सिगरेट के स्थान पर बीड़ी का प्रचलन बढ़ गया है. एक तरह से कोरोना संक्रमण काल में बरसों से मंदी का शिकार चल रहे बीड़ी उद्योग को संजीवनी मिली है.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
अप्रैल-मई माह में तोड़े जाते हैं तेंदू के पत्ते

वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो नीलामी के दौरान एक इकाई को लेने के लिए 10-10 ठेकेदार तैयार थे.

जिले में कौनसी इकाई कितने में बिकी

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
जिले में कौनसी इकाई कितने में बिकी

तय दर से 5 गुना अधिक दरों में इकाइयों की नीलामी हुई है. वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस साल मौसम भी उनका साथ दे रहा है. गत वर्षों की तुलना में सर्दी अच्छी पड़ी है. आगामी दिनों में गर्मी भी तेज रहने की संभावना है. जब जोरदार सर्दी के बाद गर्मी शुरू होती है तो जंगल में तेंदूपत्ता ज्यादा मात्रा में निकलता है.

पढ़ें- जैसलमेर में किसानों ने शुरू किया भूख हड़ताल, दी ये चेतावनी

अभी हल्की गर्मी शुरू हो गई है. तेंदूपत्ता के पेड़ों पर नई कोपलें आना शुरू हो गई हैं. फरवरी-मार्च में तेंदूपत्ता के पेड़ों पर भरपूर मात्रा में पत्ते आ जाएंगे. अप्रैल से तेंदू पत्ता तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. यह मई माह तक चलेगा. तेंदूपत्ता तोड़ने का काम सिर्फ 2 माह चलता है.

2.47 crore income from Tendupatta in dungarpur, Forest dwellers employment dungarpur, Tendupatta forests in Dungarpur, Beedi Industry from Tendupatta dungarpur, forest department dungarpur Earnings from tendupatt, डूंगरपुर वनविभाग तेंदूपत्ता टेंडर, डूंगरपुर में तेंदूपत्ता संग्रहण उद्योग
वन विभाग को तेंदूपत्ता से 2.47 करोड़ की कमाई

कुल मिलाकर तेंदूपत्ता से आबाद जंगल एक तरफ वन विभाग का सूखा दूर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वन वासियों को भी रोजगार मुहैया कराने का साधन बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.