डूंगरपुर. जिले में निकाय चुनाव को लेकर डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका में वार्डों की तस्वीर साफ हो चुकी है. दोनों निकायों से मंगलवार को 17 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए है. वहीं, दोनों निकायों के 75 वार्डों के लिए 197 उम्मीदवार मैदान में है.
डूंगरपुर नगरपरिषद की बात करे तो डूंगरपुर नगरपरिषद के चुनाव में 3 निर्दलियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. इसके साथ ही डूंगरपुर नगरपरिषद के 40 वार्डों के लिए 105 उम्मीदवार मैदान में रह गए है, जिसमे भाजपा और कांग्रेस के साथ 25 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से अधिकतर निर्दलीय भाजपा के बागी है. ऐसे में डूंगरपुर नगरपरिषद में भाजपा की गणित बिगड़ सकती है. वहीं, बात सागवाड़ा नगरपालिका की करे तो सागवाड़ा से मंगलवार को 14 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं.
पढ़ेंः धौलपुर के इनामी डकैत लादेन को पुलिस ने दबोचा, हो सकते हैं बड़े खुलासे
इसके साथ ही सागवाड़ा में 35 वार्डों में अब 92 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें कांग्रेस और भाजपा के साथ 22 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं, 22 में से 18 निर्दलीय उम्मीदवार बीटीपी समर्थित हैं. ऐसे में सागवाड़ा नगरपालिका में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि जिले के डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में 28 जनवरी को मतदान होगा.