डूंगरपुर. जिले में मुंबई से लौटे प्रवासियों के बाद कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. बता दें कि जिले में अब प्रवासियों के साथ पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी और आमजन भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार को आई 84 लोगों की पहली सैंपल रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए हैं.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 13 मरीज अलग-अलग जगहों से हैं. जिसमें दामडी से 3, पूंजपुर व ओबरी से 2-2, मांडव, आसपुर, रामसागड़ा, डूंगरपुर, जुइतलाई, चितरी से 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ डूंगरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 300 के पार पहुंच गया है.
प्रशिक्षु महिला डॉक्टर, पुलिसकर्मी और एम्बुलेंसकर्मी भी पॉजिटिव
शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में जिले में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला डॉक्टर रतनपुर बॉर्डर की ओर आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग में लगी हुई थी. वहीं चितरी पुलिस थाना क्षेत्र का एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आया है, जबकि इससे पहले जिले में 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 5 हो गई है.
वहीं पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के बाल काटने वाले नाई के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है. इसके अलावा 108 एंबुलेंस का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव आया है. सीमलवाड़ा एंबुलेंस पर तैनात एम्बुलेंसकर्मी की रैंडम सैंपलिंग ली गई थी. जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है, जबकि एम्बुलेंसकर्मी सैंपल के बाद अपने घर झालावाड़ जाने के लिए रवाना हो गया था और चित्तौड़गढ़ पहुंचने के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. इसके बाद अब उसे चित्तौड़गढ़ अस्पताल में ही भर्ती किया जा रहा है.
सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज भी कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट में डूंगरपुर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज भी कोरोना पॉजिटिव आया है. मरीज सामान्य सर्जिकल वार्ड में भर्ती था और उसका ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन प्लेटलेट्स कम होने के कारण मरीज को रेफर करना पड़ा. इस दौरान उसके सैंपल लिए गए थे और रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी व अन्य स्टाफ में खलबली मची है. ऐसे में चिकित्सा विभाग अब सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है.