डूंगरपुर. जिले में कोरोना से स्थितियां भयावह होती जा रही है. जिले में रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज से चिंताएं बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या पिछले 3 दिनों से 10 के आंकड़े को पार कर रही है. जिले में पिछले 24 घंटो में 13 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, जिसमें जिला कोविड अस्पताल में 4 लोगो की मौत हुई है.
वहीं आसपुर क्षेत्र के पूंजपुर और आसपास के गांवों के भी 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कोरोना हॉट स्पॉट डूंगरपुर शहर के सोनिया चौक, बांदेला गांव, सागवाड़ा, साबली गांव के 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. इधर, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 373 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. जिसमें जिला कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव आए है.
पढ़ें- बड़ी खबर : बीकानेर की नोखा जेल से 5 कैदी फरार, कंबल से रस्सी बनाकर फांदी दीवार
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सागवाड़ा शहर और ग्रामीण इलाको से 141 लोग संक्रमित पाए गए है. वहीं जिला कोविड अस्पताल के आईएलआई ओपीडी से 142 और आसपूर से 90 पॉजिटिव केस आए है. नए केस आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो चुकी है और उनका उपचार किया जा रहा है.