डूंगरपुर. प्रदेश में गरीब तबके बीपीएल, अल्प आय, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की बेटियों की शादी पर राज्य सरकार की ओर से सहयोग योजना के तहत राशि दी जाती है. जिसमें अब 11 हजार तक की बढ़ोतरी कर दी गई है.
गौरतलब है कि सरकार की ओर से मिलने वाली सहयोग राशि में बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार की ओर से बजट में घोषणा की गई थी. इसी पर अमल करते हुए सरकार ने अब पहले से मिलने वाली राशि में 11 हजार रुपए तक कि बढ़ोतरी की है. ऐसे अब इस योजना के तहत पात्र परिवार की बेटियों की शादी पर 11 हजार रुपए ज्यादा मिलेंगे. जिससे उस परिवार पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कुछ कम होगा.
पहले कितनी मिलती थी सहयोग राशि और अब कितनी मिलेगी
सहयोग योजना के तहत बेटी के 18 साल की आयु पूरी होने पर उसकी शादी में राशि दी जाती है. इसके लिए लाभार्थी शादी के 1 माह पहले से लेकर शादी के बाद 6 माह तक आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता:
1. 18 साल के बाद शादी पर पहले 20 हजार मिलते थे. वहीं अब 31 हजार मिलेंगे
2. 10वीं पास बेटी की शादी पर पहले 30 हजार मिलते थे. वहीं अब 41 हजार मिलेंगे
3. स्नातक पास बेटी की शादी पर पहले 40 हजार मिलते थे. वहीं अब 51 हजार मिलेंगे.
सहयोग योजना के तहत पहले बीपीएल, अल्प आय वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की बेटियों की शादी पर ही यह लाभ मिलता था. लेकिन सरकार ने अपने बजट घोषणा के अनुसार इसमें चार नई कैटेगरी भी जोड़ी हैं. जिसमें दिव्यांग बेटी, खेलों में राज्य स्तर पर मेडल जितने वाली, अल्पसंख्यक वर्ग और पालनहार योजना की पात्र बेटियों को भी अब इस योजना का फायदा मिलेगा.