डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 11 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर में कुल संक्रमित का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. नए पॉजिटिव केसों में से आसपुर ब्लॉक से 6, डूंगरपुर शहर से 3 और बिछीवाड़ा ब्लॉक से 2 पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से शाम को 265 सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 11 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 11 में से 5 पुरुष और 6 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
जानकारी के अनुसार सभी कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. चिकित्सा विभाग के अनुसार अगस्त के महीने में अब तक करीब 400 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
पढ़ें: सीकरः नीमकाथाना के भराला में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, टला बड़ा हादसा
बीकानेर में कोरोना का प्रकोप जारी..
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को शाम को आई रिपोर्ट में 169 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बीकानेर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,330 पर पहुंच चुका है. बीकानेर में अब तक एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज मंगलवार को आए हैं.