डूंगरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जानकारी के अनुसार मुंबई से प्रवासियों के लौटने के बाद ही कोरोना मरीजों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिले में पिछले पांच दिनों में ही 217 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
जबकि इससे पहले जिले में केवल 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही थे. इसमे से भी 6 मरीज ठीक होकर घर पंहुच चुके थे. लेकिन, अब कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार सुबह आई पहली जांच रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये सभी मरीज सुरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. वहीं चिकित्सा विभाग कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों के ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री को टटोल रही है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 232 तक पंहुच गई है.