डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने किन्नू की आड़ में 11 लाख रुपये के अवैध शराब से भरे एक ट्रक रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ा है. शराब तस्करी के आरोप में ट्रक चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक के जरिए अवैध शराब की गुजरात तस्करी की जा रही है. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में देर रात को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी.
इस दौरान पुलिस को संदेह होने पर ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रक में किन्नू की पेटियां भरी हुई थी और उसके नीचे तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब मिली, जिस पर चालक गुमराह करता रहा. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले गई, जहां शराब की पेटियों को उतारकर गिनती की गई तो 213 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ेंः पांच घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक खत्म, चर्चा के लिए होगा चिंतन शिविर
पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में ट्रक चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शराब को किन्नू की आड़ में गुजरात तस्करी कर ले रहे थे, जबकि गुजरात मे शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.