ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 जून से, कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए 9 और केंद्र

लॉकडाउन के चलते स्थगित हुई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 जून से शुरू होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने विशेष बंदोबस्त किया है. वहीं, डूंगरपुर में पहले की अपेक्षा 9 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं.

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:41 PM IST

Dungarpur news, board exam, covid-29 in Dungarpur
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 जून से

डूंगरपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कोविड- 19 के चलते पूर्व में स्थगित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 जून से फिर शुरू होंगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने विशेष बंदोबस्त किए हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा डूंगरपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्थगित हुई बोर्ड कक्षा की परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर कई बातों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 जून से

डीईओ ने बताया कि इस बार कक्षा 10वीं में 26 हजार 723 और कक्षा 12वीं में 17 हजार 454 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा के दौरान ही कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अब अनलॉकडाउन में बोर्ड को परीक्षाएं कराने की अनुमति सरकार से मिली है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पहले बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए इस बार 9 नए केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 8 केंद्र कक्षा 10 और एक केंद्र कक्षा 12 के लिए होगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

डीईओ ने यह भी बताया कि पूर्व में जहां प्रति कमरे में 24 बच्चे बैठाए जाते थे. वहां, अब केवल 17 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यस्थाएं की गई है, साथ ही समस्त परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. इस बार केंद्र पर बच्चों को परीक्षा से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा, जिससे उनके भी हाथ धुलवाने और सौनिटाइज करवाने की सावधानी का पालन किया जा सके. डीईओ रोत ने बताया कि पुराने प्रश्न पत्रों को हटा दिया गया है और नए प्रश्न पत्र बोर्ड से प्राप्त हो चुके है, जिन्हें सभी 13 पुलिस थानों में सुरक्षा के लिहाज से रखवाया गया है.

डूंगरपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कोविड- 19 के चलते पूर्व में स्थगित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 जून से फिर शुरू होंगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने विशेष बंदोबस्त किए हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा डूंगरपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्थगित हुई बोर्ड कक्षा की परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर कई बातों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 जून से

डीईओ ने बताया कि इस बार कक्षा 10वीं में 26 हजार 723 और कक्षा 12वीं में 17 हजार 454 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा के दौरान ही कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अब अनलॉकडाउन में बोर्ड को परीक्षाएं कराने की अनुमति सरकार से मिली है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पहले बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए इस बार 9 नए केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 8 केंद्र कक्षा 10 और एक केंद्र कक्षा 12 के लिए होगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

डीईओ ने यह भी बताया कि पूर्व में जहां प्रति कमरे में 24 बच्चे बैठाए जाते थे. वहां, अब केवल 17 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यस्थाएं की गई है, साथ ही समस्त परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. इस बार केंद्र पर बच्चों को परीक्षा से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा, जिससे उनके भी हाथ धुलवाने और सौनिटाइज करवाने की सावधानी का पालन किया जा सके. डीईओ रोत ने बताया कि पुराने प्रश्न पत्रों को हटा दिया गया है और नए प्रश्न पत्र बोर्ड से प्राप्त हो चुके है, जिन्हें सभी 13 पुलिस थानों में सुरक्षा के लिहाज से रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.