ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पहले चरण में 10 हजार कोरोना वॉरियर्स को लगेगी Corona Vaccine

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:46 PM IST

साल 2020 ने जहां कोरोना का दर्द दिया, वहीं साल 2021 हमारे लिए वैक्सीन के रूप में इसका इलाज लेकर आ रहा है. डूंगरपुर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली है. डूंगरपुर में पहले चरण में 10 हजार कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन लगेगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिको को वैक्सीन लगेगी. वैक्सीनेशन के लिए जिले में 99 केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं वैक्सीनों को रखने के लिए जिले में 61 कोल्ड चेन बनाई गई है.

Corona Vaccine, dungarpur news, कोरोना वॉरियर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन, Corona Warriors to get Corona vaccine, डूंगरपुर की खबर, कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर डूंगरपुर में तैयारी पूरी
10 हजार कोरोना वॉरियर्स को लगेगी Corona Vaccine

डूंगरपुर. कोरोना वायरस ने देश और दुनिया को हिला कर रख दिया है. कोरोना ने सभी को किसी न किसी रूप में दर्द दिया है, लेकिन अब कोरोना वैक्सीन का सभी को इंतजार है. वैक्सीनेशन को लेकर डूंगरपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रथम चरण में 10 हजार 262 स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी कार्मिकों का कोविड सॉफ्टवेयर पर पंजीयन कर दिया गया है.

10 हजार कोरोना वॉरियर्स को लगेगी Corona Vaccine

वैक्सीनेशन के लिए जिले में 99 केन्द्र बनाए गए हैं और 140 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में पांच सदस्य यानि 700 कर्मचारी वैक्सीनेशन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को संभालेंगे. इनमें से 80 फीसदी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने की ट्रेनिंग भी दे दी गई है. वैक्सीनों को रखने के लिए जिले में 61 कोल्ड चेन बनाई गई है.

ब्लॉक वार जानिए चयनित कर्मचारियों की सूची

ब्लॉक संख्या
आसपुर 1515
बिछीवाड़ा 2217
डूंगरपुर1401
सागवाड़ा1804
सीमलवाड़ा1816
पुराना अस्पताल और सीएमएचओ कार्यालय129
मेडिकल कॉलेज694
श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल335
निजी अस्पताल डूंगरपुर244
ईएसआई डिस्पेंसरी13
एएनएमटीसी, डूंगरपुर94
कुल 10 हजार 262

साइड इफेक्ट पर बचाव के भी होंगे इंतजाम

वैक्सीनेशन के दौरान सबसे खास बात यह होगी कि वैक्सीनेशन प्वॉइंट पर एईएफआई किट यानि कि वैक्सीन का साइड इफेक्ट नजर आने पर इसे दूर करने की दवाएं भी मौजूद रहेंगी. सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र परमार के अनुसार किसी भी नई वैक्सीन के साइड इफेक्ट स्वाभाविक है. वैक्सीन लगाने से पहले उसके साइड इफेक्ट से निपटने की तैयारी भी की गई है. इसके लिए प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन के उपरांत लाभार्थी को 30 मिनट तक पर्यवेक्षण रूम में रोककर साइड इफेक्ट की जांच की जाएगी. साइड इफेक्ट नजर आते ही एईएफआई किट का इस्तेमाल कर इसे दूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोटा मेडिकल कॉलेज में संविदाकर्मी और वार्ड बॉय से लेकर डॉक्टर तक को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 8 जनवरी को होगा ड्राई रन

जिले में अभी 263 एक्टिव केस

कोरोना वैक्सीन को लेकर डूंगरपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब सभी को कोरोना वैक्सीन का इन्तजार है. इधर, डूंगरपुर में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. जिले में अब तक 4 हजार 740 केस आए थे, जिसमें से 4 हजार 413 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में जिले में सिर्फ 293 केस ही एक्टिव हैं.

डूंगरपुर. कोरोना वायरस ने देश और दुनिया को हिला कर रख दिया है. कोरोना ने सभी को किसी न किसी रूप में दर्द दिया है, लेकिन अब कोरोना वैक्सीन का सभी को इंतजार है. वैक्सीनेशन को लेकर डूंगरपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रथम चरण में 10 हजार 262 स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी कार्मिकों का कोविड सॉफ्टवेयर पर पंजीयन कर दिया गया है.

10 हजार कोरोना वॉरियर्स को लगेगी Corona Vaccine

वैक्सीनेशन के लिए जिले में 99 केन्द्र बनाए गए हैं और 140 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में पांच सदस्य यानि 700 कर्मचारी वैक्सीनेशन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को संभालेंगे. इनमें से 80 फीसदी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने की ट्रेनिंग भी दे दी गई है. वैक्सीनों को रखने के लिए जिले में 61 कोल्ड चेन बनाई गई है.

ब्लॉक वार जानिए चयनित कर्मचारियों की सूची

ब्लॉक संख्या
आसपुर 1515
बिछीवाड़ा 2217
डूंगरपुर1401
सागवाड़ा1804
सीमलवाड़ा1816
पुराना अस्पताल और सीएमएचओ कार्यालय129
मेडिकल कॉलेज694
श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल335
निजी अस्पताल डूंगरपुर244
ईएसआई डिस्पेंसरी13
एएनएमटीसी, डूंगरपुर94
कुल 10 हजार 262

साइड इफेक्ट पर बचाव के भी होंगे इंतजाम

वैक्सीनेशन के दौरान सबसे खास बात यह होगी कि वैक्सीनेशन प्वॉइंट पर एईएफआई किट यानि कि वैक्सीन का साइड इफेक्ट नजर आने पर इसे दूर करने की दवाएं भी मौजूद रहेंगी. सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र परमार के अनुसार किसी भी नई वैक्सीन के साइड इफेक्ट स्वाभाविक है. वैक्सीन लगाने से पहले उसके साइड इफेक्ट से निपटने की तैयारी भी की गई है. इसके लिए प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन के उपरांत लाभार्थी को 30 मिनट तक पर्यवेक्षण रूम में रोककर साइड इफेक्ट की जांच की जाएगी. साइड इफेक्ट नजर आते ही एईएफआई किट का इस्तेमाल कर इसे दूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोटा मेडिकल कॉलेज में संविदाकर्मी और वार्ड बॉय से लेकर डॉक्टर तक को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 8 जनवरी को होगा ड्राई रन

जिले में अभी 263 एक्टिव केस

कोरोना वैक्सीन को लेकर डूंगरपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब सभी को कोरोना वैक्सीन का इन्तजार है. इधर, डूंगरपुर में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. जिले में अब तक 4 हजार 740 केस आए थे, जिसमें से 4 हजार 413 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में जिले में सिर्फ 293 केस ही एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.