धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 बर्षीय युवक घायल हो गया. वहीं घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के गांव बिक्रमपुरा निवासी 45 वर्षीय भीमा सोमवार को रात करीब 8 बजे एनएच 123 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसके बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने घायल को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में व्यक्ति की उपचार के दौरान मोत हो गई.
पढ़ेः बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, करणी माता के दर्शन कर लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत
उधर व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर सैपऊ थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.