धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के बसेड़ी मार्ग पर घड़ी लज्जा गांव के पास ट्रैक्टर पर बैठा युवक अचानक संतुलन बिगड़ने पर गिर गया. इस दौरान टायर के नीचे आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद शव की शिनाख्तगी कर परिजनों को इसकी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक गांव बड़ी लज्जा निवासी 18 वर्षीय आदम पुत्र अनमोल सिंह कुशवाह ट्रैक्टर पर बैठकर सैपऊ की तरफ आ रहा था. बसेड़ी मार्ग पर गांव से निकलते ही तेज रफ्तार में ट्रैक्टर के ऊपर बैठे युवक का संतुलन बिगड़ गया और टायर के नीचे आ गया. इसके ट्रैक्टर का पिछले पहिए से कुचलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- राजसमंद में गेंहू से भरा ट्रेलर पलटा, हादसे में 2 की मौत
वहीं, दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.