राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जलालपुर और चपरोली में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र जलालपुर पर किया गया. इस महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.
तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए राज्य संदर्भ प्रमोद कुमार शर्मा की ओर से ग्रामीण पेयजल प्रबंधन, जल संरक्षण, ग्रामीण जल जीवन मिशन क्रियान्वयन संचालन, संधारण बैंक खाता खोलना, दस्तावेजों का रख-रखाव इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक संभागीय को समझाया गया.
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लाल सिंह मीणा की ओर से योजना का संचालन परिचालन और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद शिवकुमार मुद्गल सहायक अभियंता की ओर से योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई.
पढ़ें: ग्रामीण चिकित्सक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को अपना अधिकारी नहीं मानते- दौसा जिला चिकित्सा अधिकारी
कार्यशाला में संभागीय ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्य मुकेश चंद्र बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि जल अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे हमें बचाना चाहिए. साथ ही कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर जेईएन विजय कुमार, जेईएन देवेंद्र शर्मा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे.