ETV Bharat / state

रेड लाइट पर खड़े दंपती को बजरी माफिया ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल, आरोपी फरार - दंपती को टक्कर मार दी

धौलपुर में बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक और जान ले ली. ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रेड लाइट पर खड़े एक दंपती को रौंद दिया. इसमें पत्नी की मौत हा गई. पति घायल हो गया.

woman crushed by tractor trolley
बजरी माफिया ने रौंदा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 5:03 PM IST

धौलपुर. बजरी माफियाओं का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मंगलवार दोपहर को कोतवाली थाना इलाके के वॉटर वर्क चौराहे पर देखने को मिला है. रेड लाइट होने पर वॉटर वर्क चौराहे पर खड़े बाइक सवार दंपती को मोरोली गांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बजरी माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली से रौंद दिया. दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति घायल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक नीम की बसई गांव निवासी संतोष शर्मा पत्नी 35 वर्षीय रेखा शर्मा को बाइक पर बिठाकर धौलपुर शहर में आ रहा था. शहर के वाटर बॉक्स चौराहे पर ट्रैफिक पॉइंट की रेड लाइट चालू होने की वजह से रुक गया. इसी दौरान मोरोली गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने बाइक पर बैठे दंपती को टक्कर मार दी. दुर्घटना में पत्नी रेखा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पति संतोष शर्मा घायल हो गया.

पढ़ें: बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदा

दुर्घटना को अंजाम देकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पति-पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर पत्नी को मृत घोषित कर दिया. घायल पति को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने हाइवे सहित आसपास के लिंक सड़क मार्गों पर नाकाबंदी भी कराई. लेकिन आरोपी बजरी माफिया का सुराग नहीं लग सका है.

पढ़ें: दूध कलेक्शन करने जा रहे बाइक सवार दूधिए को बजरी माफिया ने रौंदा, ट्रॉली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत

कोतवाली पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल पर परिजन एवं गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि फरार बजरी माफिया की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वाटर बॉक्स चौराहे के ट्रैफिक पॉइंट पर दुर्घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों जांच की जा रही है.

धौलपुर. बजरी माफियाओं का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मंगलवार दोपहर को कोतवाली थाना इलाके के वॉटर वर्क चौराहे पर देखने को मिला है. रेड लाइट होने पर वॉटर वर्क चौराहे पर खड़े बाइक सवार दंपती को मोरोली गांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बजरी माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली से रौंद दिया. दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति घायल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक नीम की बसई गांव निवासी संतोष शर्मा पत्नी 35 वर्षीय रेखा शर्मा को बाइक पर बिठाकर धौलपुर शहर में आ रहा था. शहर के वाटर बॉक्स चौराहे पर ट्रैफिक पॉइंट की रेड लाइट चालू होने की वजह से रुक गया. इसी दौरान मोरोली गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने बाइक पर बैठे दंपती को टक्कर मार दी. दुर्घटना में पत्नी रेखा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पति संतोष शर्मा घायल हो गया.

पढ़ें: बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदा

दुर्घटना को अंजाम देकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पति-पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर पत्नी को मृत घोषित कर दिया. घायल पति को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने हाइवे सहित आसपास के लिंक सड़क मार्गों पर नाकाबंदी भी कराई. लेकिन आरोपी बजरी माफिया का सुराग नहीं लग सका है.

पढ़ें: दूध कलेक्शन करने जा रहे बाइक सवार दूधिए को बजरी माफिया ने रौंदा, ट्रॉली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत

कोतवाली पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल पर परिजन एवं गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि फरार बजरी माफिया की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वाटर बॉक्स चौराहे के ट्रैफिक पॉइंट पर दुर्घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.