बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 1 अप्रैल को एक महिला को बेआबरू कर लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया था. पीड़ित विवाहित महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ नामजद बेआबरू कर मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का अभियोग दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का पति बाहर मजदूरी करता है. महिला को उसके जेठ, देवर और अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था.
बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए अभियोग में पीड़ित विवाहित महिला ने बताया, उसका पति दिल्ली में प्राइवेट मजदूरी करता है. उसकी बहन का भांजा शिवम कुमार फसल काटने के लिए सहयोग करने घर आया हुआ था. रात करीब 10 बजे पीड़िता का देवर सत्येंद्र उसकी पत्नी रीना और जेठ अरविंद उसकी पत्नी पिंकी सहित करीब आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर पहुंच गए. आरोपियों ने घर आए हुए पीड़िता की बहन के भांजे शिवम पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमले कर दिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: जमीन विवाद में दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग, 5 घायल
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया, जब पीड़िता भांजे शिवम को बचाने पहुंची तो उसके ऊपर भी सभी आरोपित टूट पड़े. आरोपियों ने पीड़िता और उसकी बहन के भांजे की करीब आधे घंटे तक लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. उसके बाद आरोपित पीड़िता के सोने चांदी के आभूषणों को छीन कर मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने अपने जेठ और देवर पर बेआबरू करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: दौसा में बदमाश टैक्सी ड्राइवर से मारपीट कर गाड़ी लेकर भागे
वहीं बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया, पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323, 341, 354, 379 और 506 में अभियोग दर्ज किया है. राजावत ने बताया, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा दिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.