धौलपुर. जिले में बारिश ने नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. शहर भर में चौतरफा जल भराव और गंदगी के अम्बार से आजमन को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जिला प्रशासन और नगर परिषद के इंतजाम नाकाम साबित होते दिख रहे है, जिसे लेकर शहरवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश ने धौलपुर शहर की नगर परिषद और जिला प्रशासन के उन इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है जिनका प्रशासन दावा करता है. हाल ही में हुई बारिश से शहर के जगन तिराया, भामतीपुरा, हरदेव नगर, अस्पताल रोड, तालिया मोहल्ला, पुराना डाक खाना, कालीमाई, संतर रोड आदि पर जल भराव से बाढ़ जैसे हालत बन गए थे, जिसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा था.
शहर के नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने पूर्व में तैयारियां नहीं की है. शहर के नाले नालियां बंद पड़े है. चौतरफा गंदगी का आलम पसरा हुआ है. बीमारियां फैल रही है. अस्पताल के सामने गंदगी की दुर्गंध से जीना दुश्वार बना हुआ है. बारिश होने पर शहर के मुख्य बाजार तालाब में तब्दील हो जाते है. कुछ दिन पूर्व नगर परिषद ने नालों और नालियों की सफाई भी कराई थी. लेकिन अचानक बारिश होने नालियों का मलबा पुनः नालियों में जमा हो गया. जिसे लेकर शहर में आक्रोश बना है.
वहीं नगर परिषद प्रशासन ने बताया कि जल भराव की समस्या बारिश में अधिक होती है. इसके लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. शहरवासियों को समस्या से निजात दिलाई जायेगी.