धौलपुर. जन मानस की जान बचाने के लिए की गई सेवा ही सच्ची सेवा है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ धौलपुर द्वारा कोविड महामारी की द्वितीय लहर के चलते कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बेहद आवश्यकता बढ़ने की समस्याओं के युवा मंच ने 15 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन धौलपुर को सुपुर्द किए. जिला कलेक्टर ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि धौलपुर में ऑक्सीजन की कमी से कोई भी जनहानि ना हो. उन्होंने कहा कि यही समय है, मानवता का उचित परिचय देने का.
उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा 15 ऑक्सीजन सिलेण्डर भेंट किये. विप्र समाज द्वारा 100 हाइफ़्लो मास्क एवं ऑक्सीजन मास्क भी धौलपुर हॉस्पिटल को शीघ्र उपलब्ध कराने का अश्वाशन दिया. जिला कलेक्टर ने विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के कार्य सहित मरीजों के जीवन के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डरों एवं हाइफ़्लो मास्क उपलब्ध करवाने के कार्य की सरहना की और आभार जताया. उन्होंने विप्र समाज की तरह अन्य भामाशाहों एवं फाउंडेशन से अपील की है कि इस समय कोविड मरीजों को ऑक्सीजन, हाइफ़्लो मास्क और जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर की उपलब्धता बहुत बड़ी मदद साबित होगी.
उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन युवा मंच धौलपुर द्वारा महर्षि परशुराम जयंती से पूर्व 100 हाईफ्लो मास्क एवं ऑक्सीजन मास्क भी आगामी समय में जिला प्रशासन को भेंट किए जाएंगे. युवा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि विप्र फाउंडेशन युवा मंच धोलपुर के आधा दर्जन पदाधिकारी संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं. सभी अपने घर में आइसोलेट है, लेकिन कुछ करने का जज्बा हो, तो हर राह आसान हो जाती है. बस इरादों में दम होनी चाहिए, फिर आपकी कमजोरी भी आपकी ताकत बन जाती है. आपके हौंसलों के आगे हर मुश्किल राह आसान हो जाती है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में शुरू हुआ देश का पहला ब्रीथ बैंक, जुटाए जा रहे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना से ग्रसित होने के बावजूद भी विप्र फाउंडेशन युवा मंच के सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग कर तय किया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क एवं विभिन्न एन्टी कोविड सामग्री जिला प्रशासन धौलपुर को देंगें, जिससे कोविड संक्रमण से ग्रसित लोगों का बेहतर इलाज हो सके. इसी उद्देश्य को लेकर युवाओं ने आर्थिक संग्रहण का कार्य शुरू किया और दो दिन के अंदर ही युवाओं की टीम ने लगभग दो लाख साठ हजार रुपये का आर्थिक संग्रहण कर दिखा दिया कि कोई भी काम असम्भव नहीं है, बस कार्य करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिये.
राजाखेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन ने दिए एक लाख रुपए
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों से कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग की अपील के बाद धौलपुर जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका से भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग दिया है. राजाखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन और पार्षदों ने अपने मानदेय और भत्तों से 1 लाख रुपए की राशि का चेक दिया है.