धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा का पुरा में नाली के पानी की निकासी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस संघर्ष में एक गर्भवती महिला सहित (Pregnant Woman Injured in Dholpur Fight) 6 लोग घायल हुए हैं.
झगड़े में घायल हुए राजवीर ने बताया कि परिवार के ही मुकेश पक्ष के लोग उसकी नाली के पानी को निकलने से रोक रहे थे. नाली के पानी रोकने का कारण पूछा तो आरोपी पक्ष के लोग आग बबूला हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए.
पढ़ें-Barmer News: यातायात पुलिसकर्मी और युवक हुए आमने-सामने, कोतवाली थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में पीड़ित पक्ष के 36 वर्षीय राजवीर पुत्र हरबिलास, 22 वर्षीय भारती पत्नी राजवीर, 18 वर्षीय मुनेश पुत्र ओमप्रकाश, 20 वर्षीय प्रीति पुत्री ओम प्रकाश और 45 वर्षीय हरि सिंह पुत्र हरि बिलास घायल हो गए. पीड़ित के मुताबिक लाठी-डंडों से हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-Violent in Dholpur: साउंड की तेज ध्वनि का विरोध करने पर दो पक्षों में संघर्ष...4 की हालत गंभीर
परिजनों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. घायलों में 8 माह की गर्भवती भारती को गंभीर चोटें आई हैं. उसके अलावा दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस सभी घायलों का मेडिकल करवा रही है. उसके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.