धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के गांव अब्दलपुर में दबंगों ने दलित समाज के रामेश्वर की पीट-पीटकर हत्या (Dalit Rameshwar murder case) कर दी थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
धरने पर बैठे दलित समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने पहले रामेश्वर की हत्या की गई लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार पर दबंग हत्या मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. हत्या करने के बाद भी आरोपी पक्ष मारपीट कर परेशान कर रहा है.
यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़: गैंगरेप और अपहरण मामले में नया मोड़, पीड़िता ने युवक से शादी की बात कबूली...मां और DSP पर गंभीर आरोप
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया. पुलिस और प्रशासन मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव को भी ज्ञापन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें. ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में अब तक 17 महिलाओं सहित 33 तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पक्ष कभी पीड़ित परिवार पर हमला कर सकते हैं. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.