धौलपुर. जिले में विद्युत निगम की ओऱ से चलाये जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत बुधवार शाम को सरमथुरा उपखंड के सुरारी फीडर के गांव बल्लापुरा में छापा मारा. इस पर विद्युत निगम की टीम पर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने पथराव कर दिया. अचानक हुए पथराव में विद्युत विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए.
सहायक अभियन्ता महेश सैनी ने बताया कि विद्युत निगम औ वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया जा रहा है. वसूली अभियान के तहत ही कर्मचारियों को एक दल गांव बल्लापुरा पहुंची थी. जहां कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों पर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों की ओर से किए हमले की सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता हरिओम शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल दो विद्युत कर्मी हुक्म सिंह और जय सिंह को लेकर सरमथुरा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें 2019 kidnap case: पुलिसकर्मियों का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
जहां पीडित विद्युत कर्मी जय सिंह ने कनिष्ठ अभियंता को घटना की पूरी जानकारी दी. बातचीत में बताया कि बल्लापुरा गांव के लोगों के विभाग की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. फिर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कार्मिकों को पकड़ कर मारना पीटना शुरू कर दिया. उसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने कर्मचारियों के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. जिसमे दो कर्मी घायल हो गए.
सरमथुरा अस्पताल से घायल कार्मिक जय सिंह को करौली रेफर कर दिया गया है. जबकि हुक्म सिंह का उपचार सरमथुरा अस्पताल में ही किया जा रहा हैं. घटना को लेकर कनिष्ठ अभियंता हरिओम शर्मा ने बाड़ी सर्किल क्षेत्र के सोने का गुर्जा पुलिस थाने पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं. वही विद्युत कार्मिकों के साथ ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट को लेकर विद्युत निगम के कार्मिकों में रोष व्याप्त है. बाड़ी सर्किल के डीएसपी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि वसूली अभियान के दौरान बिजली कर्मचारियों पर पथराव किया गया है. दो कर्मचारी घायल हुए हैं. आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.