ETV Bharat / state

धौलपुर में बीलपुर के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान की खबर

धौलपुर में सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को शिकायत पत्र देने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में काम, राशन की मांग के साथ गांव से शराब ठेका को बंद करने की मांग रखी.

Villagers handed over complaint letter, ग्रामीणों ने सौंपा शिकायत पत्र
ग्रामीणों ने सौंपा शिकायत पत्र
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:52 PM IST

धौलपुर. जिले के बीलपुर ग्राम पंचायत के गांव सुआ का बाग में सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को ज्ञापन प्रेषित किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में काम, राशन की मांग के साथ गांव से शराब ठेका को बंद करने की मांग रखी है.

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने तुरंत विभागीय अधिकारियों से मोबाइल द्वारा बात कर समस्या समाधान के निर्देश दिए हैं. ग्रामीणों ने वर्ष 2014 से मनरेगा योजना में काम नहीं मिलने के अलावा राशन कार्ड द्वारा राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर

बीलपुर ग्राम पंचायत के गांव सुआ का बाग के दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष सोमवार को क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को शिकायत पत्र देने पहुंचे. सांसद को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया वर्ष 2014 से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण महिला हरदेवी ने बताया राशन कार्ड पुराने बने हुए हैं, लेकिन राशन डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है.

Villagers handed over complaint letter, ग्रामीणों ने सौंपा शिकायत पत्र
ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

उसके अलावा ग्रामीणों के पास पुराने जॉब कार्ड है, लेकिन पंचायती राज विभाग द्वारा नरेगा योजना में काम नहीं दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं बचा है. ग्राम पंचायत के उप-सरपंच रणवीर सिंह ने बताया वर्ष 2014 से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

पूर्व में गांव सुआ का बाग ग्राम पंचायत विरोध में दर्ज था. ग्रामीणों के पास उसी ग्राम पंचायत के राशन कार्ड और जॉब कार्ड है. लेकिन नए परिसीमन में गांव को ग्राम पंचायत बीलपुर से जोड़ दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को राशन कार्ड द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. उसके अलावा पंचायती राज विभाग में नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड से काम भी नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः दौसा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने गांव के अंदर से शराब के ठेके को हटाने की भी मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय सांसद राजोरिया में आबकारी विभाग और रसद विभाग के अधिकारियों से मोबाइल द्वारा वार्ता कर समस्या समाधान के दिशा-निर्देश दिए हैं. उधर ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने मनरेगा योजना में काम और रसद विभाग द्वारा राशन नहीं दिलाया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के बीलपुर ग्राम पंचायत के गांव सुआ का बाग में सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को ज्ञापन प्रेषित किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में काम, राशन की मांग के साथ गांव से शराब ठेका को बंद करने की मांग रखी है.

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने तुरंत विभागीय अधिकारियों से मोबाइल द्वारा बात कर समस्या समाधान के निर्देश दिए हैं. ग्रामीणों ने वर्ष 2014 से मनरेगा योजना में काम नहीं मिलने के अलावा राशन कार्ड द्वारा राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर

बीलपुर ग्राम पंचायत के गांव सुआ का बाग के दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष सोमवार को क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को शिकायत पत्र देने पहुंचे. सांसद को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया वर्ष 2014 से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण महिला हरदेवी ने बताया राशन कार्ड पुराने बने हुए हैं, लेकिन राशन डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है.

Villagers handed over complaint letter, ग्रामीणों ने सौंपा शिकायत पत्र
ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

उसके अलावा ग्रामीणों के पास पुराने जॉब कार्ड है, लेकिन पंचायती राज विभाग द्वारा नरेगा योजना में काम नहीं दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं बचा है. ग्राम पंचायत के उप-सरपंच रणवीर सिंह ने बताया वर्ष 2014 से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

पूर्व में गांव सुआ का बाग ग्राम पंचायत विरोध में दर्ज था. ग्रामीणों के पास उसी ग्राम पंचायत के राशन कार्ड और जॉब कार्ड है. लेकिन नए परिसीमन में गांव को ग्राम पंचायत बीलपुर से जोड़ दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को राशन कार्ड द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. उसके अलावा पंचायती राज विभाग में नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड से काम भी नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः दौसा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने गांव के अंदर से शराब के ठेके को हटाने की भी मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय सांसद राजोरिया में आबकारी विभाग और रसद विभाग के अधिकारियों से मोबाइल द्वारा वार्ता कर समस्या समाधान के दिशा-निर्देश दिए हैं. उधर ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने मनरेगा योजना में काम और रसद विभाग द्वारा राशन नहीं दिलाया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.