धौलपुर. जिले की ग्राम पंचायत गढ़ी खिराना के वार्ड पंच, उप सरपंच एवं सरपंच ने पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र नहीं होने पर जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य सदस्यों ने पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण की मांग की है. ग्राम पंचायत प्रशासन पूर्व में भी शिकायत पत्र देकर प्रशासन को अवगत करा चुका है, लेकिन ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर पंचायत के प्रतिनिधियों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ग्राम पंचायत गढ़ी की सरपंच रामबेटी ने बताया कि नवीन परिसीमन के दौरान पंचायती राज विभाग में घड़ी खिराना पंचायत को नई ग्राम पंचायत घोषित किया था. नवीन ग्राम पंचायत का गठन होने के बाद काफी लंबा समय गुजर गया, लेकिन पंचायत मुख्यालय पर शासन एवं प्रशासन ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण नहीं कराया. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण नहीं होने से पंचायती कामकाज में काफी असुविधा होती है. जगह एवं भवन का अभाव होने पर पंचायत के प्रतिनिधियों की बैठक हुई संपन्न नहीं हो पा रही है. भवन अभाव के कारण पंचायती कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरी अब प्रदेश महिला कांग्रेस, 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर देंगी धरना
सरपंच ने बताया कि पंचायत का रिकॉर्ड एवं अन्य सामग्री रखने में भी भारी परेशानी हो रही है. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण कराने के लिए पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन, राजस्थान सरकार एवं पंचायती राज विभाग के नाम शिकायत पत्र दिया है, लेकिन दर्जनों बार शिकायत देने के बाद भी शासन एवं प्रशासन बेखबर बना हुआ है. मंगलवार को घड़ी खिराना ग्राम पंचायत के सरपंच रामबेटी के नेतृत्व में उप सरपंच एवं वार्ड पंच लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज विभाग के नाम ज्ञापन प्रेषित कर पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण की मांग की है. ग्राम पंचायत प्रशासन ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन एवं प्रशासन ने गंभीर होकर ध्यान नहीं किया तो पंचायत प्रशासन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.