ETV Bharat / state

धौलपुरः आम सड़क पर ग्रामीणों का अतिक्रमण बना नासूर - सड़क अतिक्रमण

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित कासौटी खेड़ा गांव की ग्राम सुधार और विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपकर सड़क से अतिक्रमण हटवाकर सड़क को चौड़ा कराने की मांग की है

etv bharat hindi news, dholpur news
ग्रामीणों का अतिक्रमण बना नासूर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:24 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित कासौटी खेड़ा गांव की ग्राम सुधार और विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपकर सड़क से अतिक्रमण हटवाकर सड़क को चौड़ा कराने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर गांव कासौटी खेड़ा के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण युवा वर्ग और ग्रामीणों द्वारा पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अजय कुमार मीणा के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड-बाड़ी के अधिशासी अभियंता घंसीराम सैनी को ज्ञापन प्रेषित किया गया.

ग्रामीणों का अतिक्रमण बना नासूर

पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अजय कुमार मीणा ने बताया कि पिछले 2 साल से गांव के मुख्य रास्ते पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण आवागमन में भारी परेशानी होती है. राहगीर और वाहन चालक विशेष परेशान हो रहे हैं. सड़क मार्ग पर अतिक्रमण के कारण स्कूली बच्चे भी हादसों का शिकार होते हैं. उसके अलावा गांव में चारों तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है. गांव में खरंजा और सीसी रोड नहीं होने से कीचड़ ने पैर पसार लिए हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः बालेसर सत्ता और बालेसर दुर्गावता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थागित

एसडीएम बाड़ी को दिए गए ज्ञापन में कासौटी खेड़ा गांव की ग्राम सुधार और विकास समिति के अध्यक्ष पीतम सिंह मीणा ने बताया कि गांव कासौटी खेड़ा से लेकर एनएच 11बी हाईवे तक जाने वाली सड़क पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. सड़क के दोनों किनारों के ऊपर पत्थर की कोटरी चुनकर सड़क को बहुत ही संक्रीर्ण कर दिया है. जिससे सड़क पर जाने आने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.

गुरुवार को बाड़ी उपखंड कार्यालय और पीडब्ल्यूडी कार्यालय को शिकायत पत्र प्रेषित कर ग्रामीणों ने सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ एक्शन प्लान के द्वारा कीचड़ और अतिक्रमण हटवाकर गांव में सीसी रोड निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग ने गंभीर होकर समस्या से निजात नहीं दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित कासौटी खेड़ा गांव की ग्राम सुधार और विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपकर सड़क से अतिक्रमण हटवाकर सड़क को चौड़ा कराने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर गांव कासौटी खेड़ा के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण युवा वर्ग और ग्रामीणों द्वारा पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अजय कुमार मीणा के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड-बाड़ी के अधिशासी अभियंता घंसीराम सैनी को ज्ञापन प्रेषित किया गया.

ग्रामीणों का अतिक्रमण बना नासूर

पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अजय कुमार मीणा ने बताया कि पिछले 2 साल से गांव के मुख्य रास्ते पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण आवागमन में भारी परेशानी होती है. राहगीर और वाहन चालक विशेष परेशान हो रहे हैं. सड़क मार्ग पर अतिक्रमण के कारण स्कूली बच्चे भी हादसों का शिकार होते हैं. उसके अलावा गांव में चारों तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है. गांव में खरंजा और सीसी रोड नहीं होने से कीचड़ ने पैर पसार लिए हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः बालेसर सत्ता और बालेसर दुर्गावता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थागित

एसडीएम बाड़ी को दिए गए ज्ञापन में कासौटी खेड़ा गांव की ग्राम सुधार और विकास समिति के अध्यक्ष पीतम सिंह मीणा ने बताया कि गांव कासौटी खेड़ा से लेकर एनएच 11बी हाईवे तक जाने वाली सड़क पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. सड़क के दोनों किनारों के ऊपर पत्थर की कोटरी चुनकर सड़क को बहुत ही संक्रीर्ण कर दिया है. जिससे सड़क पर जाने आने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.

गुरुवार को बाड़ी उपखंड कार्यालय और पीडब्ल्यूडी कार्यालय को शिकायत पत्र प्रेषित कर ग्रामीणों ने सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ एक्शन प्लान के द्वारा कीचड़ और अतिक्रमण हटवाकर गांव में सीसी रोड निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग ने गंभीर होकर समस्या से निजात नहीं दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.