धौलपुर. जिला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भेंसेना के 36 से अधिक ग्रामीणों ने सरपंच पद प्रत्याशियों पर पंचायत चुनाव में वोट डालने का प्रलोभन और धमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान ग्रामीण सरपंच पद प्रत्याशी के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ को अतिसंवेदनशील घोषित करने के साथ सुरक्षा की मांग की है.
सरपंच पद प्रत्याशी के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भेंसेना में चार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए निर्वाचन विभाग के समक्ष आवेदन किया है. पीड़ित सरपंच पद प्रत्याशी यादव सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे तीन प्रत्याशी अलग अलग समय पर अपने समर्थकों के साथ गांव भेंसेना पहुंच गए. यहां ग्रामीणों को जबरजस्ती पैंसे और साड़ियां देने लगे. जब ग्रामीण महिला और लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे.
इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं और लोगों से हाथापाई भी की. इसके बाद आरोपियों ने लोगों को जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग करते हुए बेखौफ फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया आरोपियों की धमकी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. जिससे ग्रामीण चुनाव में मतदान करने में असहज महसूस कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.
पढ़ें- धौलपुर: सगाई छुड़वाने को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी जंग, 2 लोग गंभीर घायल
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अतिसंवेदनशील घोषित करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतवानी देते हुए कहा अगर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त नहीं की तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.