धौलपुर. जिले के महदपुरा ग्राम पंचायत में स्थित शंकरपुरा गांव में करीब 2 दर्जन से अधिक ग्रामीमों ने जिला कलेक्टर को बाढ़ के कारण हुए नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन लोगों ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की.
बता दें कि ग्रामीणों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि, पिछले दिनों चंबल नदी के उफान पर आ जाने से उनके गांव में बाढ़ आ गई. जिसके कारण खेतों में पानी भर गया और सारी फसल चौपट हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि फसल के साथ उनके मकान और उनमें रखा खाने का सामान भी नष्ट हो गया. जिस वजह से ग्रामीणों के सामने भूखों मरने की नौबत आ चुकी है. जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक उनके रहने खाने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई है. जिस वजह से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
पढ़ें: रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड, देखें वीडियो
जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने फसल और मकान के नुकसान की भरपाई राशि दिलाए जाने की मांग की है. जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में शिवराम, नेतराम, दाऊजी, नेमीचंद, केशव, बचन सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.