धौलपुर. जिले में शनिवार की रात एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. दरअसल, जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली धौलपुर नेशनल हाईवे 11-B पर स्थित गांव खानपुर मीणा के तिराहे पर कैलादेवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की सामने से आ रही एक बाइक से जबरदस्त भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय हलवाई ओमकार पुत्र खूबी ठाकुर निवासी धौबई थाना बाह जिला आगरा उत्तर प्रदेश की मौत हो गई. वहीं, 42 वर्षीय बाइक चालक रामप्रसाद पुत्र जगदीश निवासी मछरिया राजाखेड़ा धौलपुर की गंभीर हालत के चलते बाड़ी से धौलपुर रेफर कर दिया गया था इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
श्रद्धालुओं से भरी कार में दो पुरुष, 3 महिला, 10 वर्षीय बच्ची के साथ ढाई महीने का एक बच्चा चोटिल हो गए. वहीं, कार में सवार 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लकावली पोस्ट कलालखेरिया फतेहाबाद रोड आगरा थाना ताजगंज के रहने वाले 36 वर्षीय सोनू उर्फ सत्येंद्र पुत्र रघुवीर सिंह लोधी अपनी 34 वर्षीय पत्नी गीता कुमारी के साथ 37 वर्षीय अपने चचेरे भाई विमल कुमार पुत्र नारायण सिंह लोधी और 50 वर्षीय चाची शीला देवी पत्नी रघुवर सिंह लोधी एवं अमरपुरा थाना सहारन जिला आगरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली 38 वर्षीय अपनी चचेरी बहन मिथिलेश पत्नी सोनू लोधी के साथ 10 वर्षीय अपनी भतीजी हिमांशी पुत्री अनिल कुमार लोधी घायल हो गए.
ये लोग 6 वर्षीय पुत्र वंश के साथ अपने ढाई महीने के बच्चे पीयूष की कैलादेवी में जरूरी (बाल) कटवाने के लिए कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली धौलपुर नेशनल हाईवे 11b पर गांव खानपुर मीणा के तिराहे पर उनकी कार की बाड़ी की तरफ से धौलपुर की तरफ जा रही बाइक से भिड़ंत हो गई. थाना प्रभारी हीरा लाल मीणा ने बताया वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.