बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर अज्ञात लोगों ने बसेड़ी राजस्व विभाग में तैनात गिरदावर पर धावा बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. सूचना पर बचाने गए परिजनों के साथ भी अज्ञात लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी पीड़ित का छोटा भाई, जो बाड़ी राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर तैनात हैं. वह भी बाड़ी से चुनाव ड्यूटी कर गांव पहुंचा था. जब उसे मामले की जानकारी हुई. जिस पर वह अपने बड़े भाई और परिवार के दूसरे अन्य सदस्यों को बचाने गया, तो उसे भी आरोपियों ने घेरकर मारा.
पढ़ेंः गहलोत सरकार स्कूल फीस को लेकर स्पष्ट नीति लागू करेः पूर्व शिक्षा मंत्री
घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ कंचनपुर थाना पुलिस और बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए थे. पुलिस मौके से घायलों को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंची. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्काल ही आनन-फानन में सभी घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया, लेकिन घायलों में दो जनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
रेफर किए जाने पर परिजन दोनों घायलों को धौलपुर के एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे. लेकिन दोनों घायलों की हालत में सुधार ना होने पर परिजन धौलपुर से जयपुर ले गए. जहां दोनों घायलों का अलग-अलग निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
पीड़ित घायल भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को वह व्रत के चलते गांव में घिरावर की बगीची में स्थित हनुमान जी मंदिर पर पूजा अर्चना और परसाद चढ़ाने गया था. जहां 5-6 लोग आए. जिन्होंने उसे वहां घेरकर पूजा करने के बाद पिटाई कर दी. आरोपी हमलावरों में एक के पास लोहे के सरिया वाली कुल्हाड़ी थी, एक के पास सरिया थी, एक वीडियो बना रहा था. वहीं जो दूर बाहर खड़े थे, उन पर बंदूकें थीं. हमलावर आरोपियों में अजय उर्फ थानू और संतोष उर्फ टन्नू के साथ अन्य लोग शामिल थे.
चिकित्सक डॉ. पवन गोस्वामी ने बताया कि चिकित्सालय पर भर्ती घायल भूपाल सिंह मीणा और रामेश्वर को घायल अवस्था में मंगलवार को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर रात्रि कालीन ड्यूटी के समय भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों घायलों की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे कंचनपुर एसएचओ लाखन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कुहावनी में झगड़े की सूचना मिली थी. जिस पर वह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां खेत में पड़े हुए एक घायल युवक को पुलिस जीप द्वारा बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. जैसे ही पीड़ित पक्ष द्वारा घटना को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी. वैसे ही पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.