धौलपुर. नादनपुर थाना एरिया में बाबू महाराज मंदिर के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए. ट्राली में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से करीब 10 लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव कोरी पुरा से सरमथुरा इलाके के बरौली गांव में शादी का भात न्योतने के लिए जा रहे थे. सरमथुरा नागपुर रोड पर स्थित बाबू महाराज मंदिर के पास ट्रैक्टर के आगे का पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली के नीचे दबे सभी महिला एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: मंदिर में रखी 200 साल पुरानी मूर्ति ले उड़े चोर, मामला दर्ज
इनमें 25 वर्षीय रेनू, 30 वर्षीय लाड़बाई, 40 वर्षीय सुनीता, 55 वर्षीय बतासिया, 45 वर्षीय राधा, 18 वर्षीय मनीषा, 18 वर्षीय रेनू, 40 वर्षीय धर्मवाई, 60 वर्षीय किम्मू, 20 वर्षीय नीतू और 8 वर्षीय वालिका उकेश गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरमथुरा के सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां पर दो महिलाओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उधर, नादनपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.