धौलपुर. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को निजी दौरे पर तगावली गांव में पहुंची. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उमा भारती ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2023 में अशोक गहलोत सरकार को भाजपा उखाड़ फेंकेगी. तलावली गांव में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा के सवाल पर उन्होंने कहा वसुंधरा राजे वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने वसुंधरा राजे को बड़ी बहन बताते हुए सम्मान देने की बात कही है. लिहाजा वसुंधरा राजे किसी भी तरह से बीजेपी पार्टी के हाशिए पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी में थोड़ी गुटबाजी दिखाई देती है, लेकिन चुनाव आते ही भाजपा के कार्यकर्ता एकजुट हो जाते हैं और सरकार बना लेते हैं.
पढ़ें. MP: भगवान राम और हनुमान जी पर नहीं है BJP का कॉपीराइट, कोई भी हो सकता है भक्त- उमा भारती
उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के नाम का जादू चलता है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को सिर्फ तैयारी करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि मीडिया के सर्वे भी यही कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत मिलेगी. उमा भारती ने कहा कि बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए हैं. उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के बड़े नेता हैं. गुटबाजी के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा बीजेपी के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करते हैं.
कांग्रेस पार्टी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कर रही जुल्म
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट करती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने स्थानीय भाजपा नेता बांकेलाल लोधा को लेकर कहा कि उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस पार्टी ने अत्याचार किया है. झूठे मुकदमों में फंसा कर उन्हें जेल भेजा गया है. कांग्रेस के लोग अन्याय, अत्याचार करने के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रहे हैं. उमा भारती ने राजस्था न की गहलोत सरकार पर भी जुबानी हमला किया.