धौलपुर. सैपऊ कस्बे के खेरागढ़ मार्ग पर मार्केट में 24 वर्षीय मजदूर अशोक एवं हरिओम दुकान के टीनशेड की छत पर सफाई करने चढ़े थे. सफाई करते समय अचानक लोहे के टीनशेड में करंट दौड़ गया. जिससे दोनों मजदूर झुलस कर नीचे गिर पड़े.
वहीं, इस घटना से मार्केट में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों मजदूरों को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां मजदूरों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के बर्न वार्ड रेफर कर दिया. अशोक नामक व्यक्ति की बेहद नाजुक हालत बताई जा रही है.
पढ़ें: ACB ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पीएचईडी विभाग के AO को किया ट्रैप
दोनों मजदूरों का जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार किया जा रहा है. उधर मामले की सूचना पाकर सैपऊ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मजदूर के परिजनों को बुलाकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.