धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एनएच 11b कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. साथ ही दोनों शवों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवा दी.
जानकारी के अनुसार सैंपऊ थाना इलाके के गांव फूलपुरा से गांव कल्लापुरा में होतम सिंह कुशवाह के पुत्र रविंद्र की बारात आई हुई थी. बारात में शामिल होने के लिए ब्रजकिशोर और उनके दोस्त किशन सिंह बाइक से आए थे. बता दें कि ब्रजकिशोर पुत्र कंचन सिंह कुशवाह मानपुरियों का पुरा गांव थाना कौलारी निवासी था. वहीं किशन सिंह पुत्र वासुदेव शर्मा बसेडी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का निवासी था. बारात में शामिल होकर दोनों दोस्त वापस अपने घर लौट रहे थे.
बाइक सवार जैसे ही एनएच 11b पर कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. इसी बीच पुलिस ने दोनों के शवों को मॉर्चरी में रखवा दिए. आज शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करावर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़ें Road accident in Barmer: बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी की पहचान की जाएगी. इसी बीच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों में मचा कोहराम : ब्रजकिशोर कुशवाह एवं किशन सिंह शर्मा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो जाने से दोनों के परिजनों में हाहाकार मच गया है. परिजन रात में ही बाड़ी अस्पताल की मॉर्चरी पर पहुंच गए. उनका रो-रोकर बूरा हाल है. उधर घटना की सूचना दोनों गांवों में पहुंचने के बाद से ही दोनों गांवों में सन्नाटा छाया हुआ है. साथ ही वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि आरोपी कि जल्द से जल्द पकड़ा जाए.