धौलपुर. भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी पर बीते 18 अक्टूबर 2020 को अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मुख्य दो आरोपियों को दबोच लिया है. बता दें कि आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला किया था. वहीं, मंडल अध्यक्ष का अभी भी उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर 2020 को कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी बैठे हुए थे. इसी दौरान सुबह के पहर पुराना शहर निवासी जहूरा और मंसूर दोनों सगे भाई आधा दर्जन से अधिक लोगों को साथ लेकर ढाबे पर पहुंच गए. जिन्होंने ढाबे में बैठे मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी को आम रास्ते पर खींच लिया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष को सड़क पर पटक कर सभी आरोपियों ने लाठियों से ताबड़तोड़ हमले किए थे. वारदात पूरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. करीब आधे घंटे तक हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर परिजन और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मंडल अध्यक्ष को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने मंडल अध्यक्ष को नजदीकी आगरा जिला रेफर कर दिया.
घटना से भाजपा पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था पर हमलावर हो गई. भाजपा के दिग्गज नेताओं ने वारदात की भर्त्सना और निंदा की. मंडल अध्यक्ष के परिजनों ने आरोपी जहूरा और उसके भाई मंसूर समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज कराया था. प्रकरण में वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जहूरा और मंसूर को पुलिस ने दबोच लिया है.
पढ़ेंः राजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों में पुरानी लंबी रंजिश चली आ रही है. जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़े हो चुके हैं. आरोपी जहूरा आदतन अपराधी है. जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, अपहरण अवैध हथियार रखना जैसे करीब 43 मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.