धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के सिहोली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत (Tractor killed a teenager in dholpur) हो गई.साइकिल पर सवार किशोर अपने गांव से खेतों की ओर जा रहा था.हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन किशोर को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दे दी.
जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा सीताराम ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर सौरभ (पुत्र सुरेश लोधा, निवासी कुईया) साइकिल से अपने गांव से सिंहोली गांव स्थित खेतों की ओर जा रहा था. जहां रास्ते में सामने से आते तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन किशोर को गंभीर हालत में लेकर जिला चिकित्सालय (Tractor killed a teenager in dholpur) पहुंचे.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.