धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने 17 अप्रैल 2021 को शराब के ठेके पर हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर बदमाश शराब की दुकान को तोड़कर अलग-अलग ब्रांड की शराब को चोर कर ले गए थे. जिन्हें स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 17 अप्रैल 2021 की मध्यरात्रि को नादनपुर गांव में मान्यता प्राप्त शराब के ठेके को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया था. दुकान की शटर तोड़कर अज्ञात बदमाश ठेका ठेका के अंदर से 85 बोतल अंग्रेजी शराब, छोटी अंग्रेजी शराब की 263 बोतल, अंग्रेजी शराब के 892 पब्बा, बियर की 263 बोतल के साथ 59 पेटी देसी शराब की चोर कर फरार हो गए थे. घटना के संबंध में अनुज्ञापत्रधारी अवधेश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मुकदमा दर्ज कराया था.
स्थानीय पुलिस ने मामले का गहनता से अनुसंधान शुरू किया. शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाश 26 वर्षीय श्रीकेश पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी सुनीपुर, छोटइया उर्फ रामब्रज पुत्र कल्याण सिंह निवासी कंचनापुरा और 35 वर्षीय मुनेश उर्फ मनीष पुत्र रामसिंह निवासी बरौली को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे
एसपी ने बताया तीनों बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ बाड़ी, बाड़ी सदर, बसेड़ी, नदनपुर और सरमथुरा थाना इलाके में संगीन धाराओं में पूर्व के अभियोग दर्ज हैं. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया अनुसंधान और तफ्तीश के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.