ETV Bharat / state

अज्ञात चोरों ने परचून की दुकान को बनाया निशाना, नगदी समेत लाखों का सामान पार - Goods worth millions including cash theft

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार स्थित परचून की दुकान को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने दुकान के गल्ले की दराज में रखे करीब 50 हजार रुपये सहित लाखों का सामान पार कर दिया.

नगदी समेत लाखों का सामान पार , धौलपुर में चोरी,  Theft in groceries,  theives steal in groceries
परचून की दुकान में चोरी
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:25 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने दुकान के ऊपर बने गोदाम की छत पर सीढ़ियों का दरवाजा खोलकर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले में रखी करीब 50 हजार नगदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया. पीड़ित व्यापारी ने जब सुबह दुकान का शटर उठाया तो दुकान के अंदर बिखरे पड़े सामान को देखकर उसके होश उड़ गए.

पढ़ें: केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी का प्रयास, बैंक सर्वर में खराबी से रुकी लाखों की ठगी

पीड़ित व्यापारी महेश जैन उर्फ बल्ले पुत्र कालीचरन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे वह अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद कर घर गया था परंतु जब शुक्रवार सुबह दुकान खोलने के लिए शटर उठाया तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था. व्यापारी ने जांच पड़ताल की तो दुकान के गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपये और करीब 3 तोले सोने के जेवरात सहित दुकान से लाखों रुपए का सामान पार गायब थे.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मौका मुआयना कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया. फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने दुकान के ऊपर बने गोदाम की छत पर सीढ़ियों का दरवाजा खोलकर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले में रखी करीब 50 हजार नगदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया. पीड़ित व्यापारी ने जब सुबह दुकान का शटर उठाया तो दुकान के अंदर बिखरे पड़े सामान को देखकर उसके होश उड़ गए.

पढ़ें: केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी का प्रयास, बैंक सर्वर में खराबी से रुकी लाखों की ठगी

पीड़ित व्यापारी महेश जैन उर्फ बल्ले पुत्र कालीचरन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे वह अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद कर घर गया था परंतु जब शुक्रवार सुबह दुकान खोलने के लिए शटर उठाया तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था. व्यापारी ने जांच पड़ताल की तो दुकान के गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपये और करीब 3 तोले सोने के जेवरात सहित दुकान से लाखों रुपए का सामान पार गायब थे.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मौका मुआयना कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया. फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.