ETV Bharat / state

Theft case in Dholpur : चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाखों के माल पर हाथ किया साफ - चोरी की वारदात

धौलपुर के झीलरा ग्राम पंचायत के चंदू का नगला गांव में चोरों ने दो मकानों में चोरी कर ली. चोरों ने मकान से कीमती सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए.

Theft case in Dholpur
चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 3:54 PM IST

धौलपुर. झीलरा ग्राम पंचायत के गांव चंदू का नगला में बीती रात दो मकानों के अंदर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, नगदी एवं शादी के चढ़ावे के कीमती कपड़े चोरी कर लिए. घटना के समय गृह स्वामी दो मंजिला मकान की छत पर सो रहे थे. नीचे सूने मकान पाकर चोरों ने कटर से ताले काटकर कमरों के अंदर रखे सूटकेस-बक्से आदि खंगाल डाले.

चोरों की संख्या 4 से 5 के बीच में बताई जाती है. घरों में रखे सूटकेस एवं बक्सों को ​सिर पर रखकर चोर एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेतों में ले गए और फुर्सत में खंगालते हुए कीमती सामान को समेटकर खाली सूटकेस और बक्से छोड़ गए. सुबह जगार होने पर जैसे ही परिवार के सदस्यों ने घर के दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए देखे. घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था.

पढ़ें: Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

पीड़ित घनश्याम परमार ने बताया कि उनके मकान के अंदर रखे सूटकेस से चार जोड़ी चांदी की तोड़िया, चांदी के लक्ष्हे, 12 जोड़ी बिछुआ, सोने का ओम, कीमती साड़ी, लहंगा आदि चोरी कर ले गए. वहीं छोटे भाई रामनिवास के मकान से पुत्री रंजना की सोने की पांच अंगूठी, झुमकी, टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की तोड़िया, दो गुल्लक में रखी 20000 की नगदी व रंजना की मां सुमन देवी के गहने, कपड़े, बिछुआ और कुछ नगदी चोर चुरा कर ले गए.

पढ़ें: सोने-चांदी का माल चोरी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

गांव के ही नरेश ठाकुर ने बताया कि चोरों ने रात को उसके मकान के बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया. सुबह गांव के लोगों को फोन कर कुंडी खुलवाई. घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश परमार ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस थाने के हेड मोहर्रिर राजकुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. हेड कांस्टेबल ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. झीलरा ग्राम पंचायत के गांव चंदू का नगला में बीती रात दो मकानों के अंदर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, नगदी एवं शादी के चढ़ावे के कीमती कपड़े चोरी कर लिए. घटना के समय गृह स्वामी दो मंजिला मकान की छत पर सो रहे थे. नीचे सूने मकान पाकर चोरों ने कटर से ताले काटकर कमरों के अंदर रखे सूटकेस-बक्से आदि खंगाल डाले.

चोरों की संख्या 4 से 5 के बीच में बताई जाती है. घरों में रखे सूटकेस एवं बक्सों को ​सिर पर रखकर चोर एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेतों में ले गए और फुर्सत में खंगालते हुए कीमती सामान को समेटकर खाली सूटकेस और बक्से छोड़ गए. सुबह जगार होने पर जैसे ही परिवार के सदस्यों ने घर के दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए देखे. घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था.

पढ़ें: Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

पीड़ित घनश्याम परमार ने बताया कि उनके मकान के अंदर रखे सूटकेस से चार जोड़ी चांदी की तोड़िया, चांदी के लक्ष्हे, 12 जोड़ी बिछुआ, सोने का ओम, कीमती साड़ी, लहंगा आदि चोरी कर ले गए. वहीं छोटे भाई रामनिवास के मकान से पुत्री रंजना की सोने की पांच अंगूठी, झुमकी, टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की तोड़िया, दो गुल्लक में रखी 20000 की नगदी व रंजना की मां सुमन देवी के गहने, कपड़े, बिछुआ और कुछ नगदी चोर चुरा कर ले गए.

पढ़ें: सोने-चांदी का माल चोरी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

गांव के ही नरेश ठाकुर ने बताया कि चोरों ने रात को उसके मकान के बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया. सुबह गांव के लोगों को फोन कर कुंडी खुलवाई. घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश परमार ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस थाने के हेड मोहर्रिर राजकुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. हेड कांस्टेबल ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.