धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के बीहड़ों में बने प्रसिद्ध रेहना वाली माता मंदिर(Rehna wali mata temple in Dholpur)के खजाने से अज्ञात चोर करीब एक लाख 94 हज़ार रुपये की राशि चुरा ले गए. चोरों ने करीब 2 किलो चांदी के आभूषणों पर भी हाथ साफ कर लिया. मामले को लेकर राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिहोली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने जानकारी दी कि इन दिनों मंदिर प्रांगण (Rehna wali mata temple in Dholpur) पर विकास कार्य किया जा रहा है. यहां कई मजदूर काम कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन समिति के कैशियर और राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक सत्येंद्र शर्मा उनके काम के बदले भुगतान के लिए मंदिर के माल खाने पहुंचे.
जैसे ही उन्होंने मंदिर के खजाने के कमरे के गेट को खोला तो गेट की कुंडी टूटी हुई पड़ी थी. उसे देखकर दोनों चौंक गए. ध्यान से देखा तो पाया कि अज्ञात लोगों ने कुंडे को चिपका कर उस पर रंग-रोगन फेर दिया था.
इस घटना पर परेशान कैशियर ने खजाने के कमरे के अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए. जांच की तो पता चला उसमें से करीब एक लाख 94 हज़ार रुपये की राशि गायब (Lakhs stolen from Dholpur Rehna Wali Mata Temple) थी. इसके साथ ही माता को चढ़ाए करीब 2 किलो चांदी के आभूषण भी चुरा लिए गए थे.
कैशियर ने चोरी की रिपोर्ट राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी देवी सिंह को अवगत कराया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिहोली थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. फिलहाल घटना को लेकर राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिहोली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है.
दूसरे राज्यों से आते हैं श्रद्धालु: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मरैना कस्बे के समीप बीहड़ों में बसा रेहना वाली माता मंदिर प्राचीन काल से ही काफी प्रसिद्ध है. यहां हर शनिवार माता का मेला भरता है. इस मेले में यूपी, एमपी और राजस्थान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोश है.