ETV Bharat / state

चोरों का आतंक: रेडिमेड दुकान को बनाया निशाना, पीछे से दीवार तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ

धौलपुर जिले में रविवार को एक रेडिमेड दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft in dholpur, Rajasthan News
चोरों का आतंक
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:22 AM IST

धौलपुर. जिले में चोरी और नकबजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिससे समाज के आमजन में भय व्याप्त है. ताजा मामला सैंपऊ कस्बे के बसई नवाब मार्ग पर घटित हुआ. जहां रविवार देर रात अज्ञात नकबजनों ने रेडिमेड विक्रेता की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ें- सैंडिल में छिपा कर ले जा रहा था 100 ग्राम ब्राउन शुगर, निम्बाहेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात नकबजनों ने करीब 10 हजार की नगदी के साथ 3 लाख कीमत के कॉस्मेटिक और रेडिमेड कपड़ों को लेकर फरार हो गए. रेडिमेड विक्रेता श्यामवीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया है.

कुशवाहा ने बताया कि रेडिमेड दुकान के अंदर से कॉस्मेटिक सामान के साथ ही कपड़ों की भी चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि सुबह दुकान खोला तो दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और पीछे से दीवार टूटी हुई थी. चोरी की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इसके बाद स्थानीयों ने चोरी की घटना की सूचना सैंपऊ पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

धौलपुर. जिले में चोरी और नकबजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिससे समाज के आमजन में भय व्याप्त है. ताजा मामला सैंपऊ कस्बे के बसई नवाब मार्ग पर घटित हुआ. जहां रविवार देर रात अज्ञात नकबजनों ने रेडिमेड विक्रेता की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ें- सैंडिल में छिपा कर ले जा रहा था 100 ग्राम ब्राउन शुगर, निम्बाहेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात नकबजनों ने करीब 10 हजार की नगदी के साथ 3 लाख कीमत के कॉस्मेटिक और रेडिमेड कपड़ों को लेकर फरार हो गए. रेडिमेड विक्रेता श्यामवीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया है.

कुशवाहा ने बताया कि रेडिमेड दुकान के अंदर से कॉस्मेटिक सामान के साथ ही कपड़ों की भी चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि सुबह दुकान खोला तो दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और पीछे से दीवार टूटी हुई थी. चोरी की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इसके बाद स्थानीयों ने चोरी की घटना की सूचना सैंपऊ पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.