धौलपुर. जिले में जिला पुलिस ने समाज, स्कूल और कॉलेजों में बेटियों को महफूज करने के लिए महिला शक्ति कमांडो का गठन किया है. जो बेटियों को निडर तो करेगा ही साथ में बेटियों को आपातकालीन परिस्थिति में मुकाबला करने के लिए डेमो प्रशिक्षण भी दे रहा है. महिला शक्ति दल के कमांडों द्वारा बेटियों को समाज में मनचलों, मवालियों से मुकाबला करने के लिए समर्थ बनाया जा रहा है.
जिला पुलिस ने जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवाचार की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत समाज में महिला, युवतियां और बेटियों को सबल बनाया जा रहा है. महिला शक्ति दल कमांडो टीम की प्रभारी सुमन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर महिला शक्ति दल का गठन किया है.
साथ ही बताया कि महिला शक्ति दल स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों पर निगरानी रखेगा. जहां भी मनचले मवाली और समाज कंटक पाए जायेंगे, महिला शक्ति दल की कमांडो टीम सख्ती से मुकाबला करेगी. सुमन ने बताया कि इसके साथ ही जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में पुलिस की स्पेशल कमांडो टीम द्वारा 13 वर्ष से अधिक आयु वाली किशोरी युवतियां और महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमे बेटियों को छेड़छाड़ और आपातकालीन परिस्थिति में मुकाबला करने के गुरु सिखाए जा रहे है.
पढ़ें- धौलपुरः पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, पांच लोग गिरफ्तार
जिला पुलिस ने स्कूल जाने वाली बच्चियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का भी गठन किया है. जिसमें बेटियां अपने नंबर को जुड़वा सकती हैं. अगर बेटियों को समाज में कोई भी आवारा मवाली परेशान करता है तो उसकी शिकायत ग्रुप पर करा सकती हैं. जिसे लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैपऊ के खेल प्रांगण में महिला शक्ति दल के कमांडों द्वारा स्कूल की बेटियों को डेमो प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.