धौलपुर. खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए करीब 50 श्रद्धालुओं का दल गुरुवार को पैदल रवाना हुआ. श्रद्धालुओं की पदयात्रा शहर के श्याम बगीची से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकली. बैंड बाजों के साथ निकली खाटू श्याम भगवान की यात्रा का शहर के लोगों ने फूल बरसा कर गर्मजोशी से स्वागत किया.
श्याम सेवा भक्त मंडल के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मंडल की ओर से भगवन खाटू श्याम की पदयात्रा पिछले बारह साल से निकाली जा रही है. जिसमे शहर के कई श्रद्धालु भाग लेते है. शोभायात्रा को शहर के लाल बाजार, हरदेव नगर, अस्पताल मार्ग, पुराना शहर, जेल मार्ग, दशहरा रोड होते हुए निकाली गई.
पढ़ेंः धौलपुर: विद्युत निगम घर-घर जाकर ग्रामीणों को दे रहा कनेक्शन
इस दौरान शहर में लोगों ने भगवन खाटू श्याम की शोभायत्रा का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया. जिससे शहर भर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. भगवान खाटू श्याम की पदयात्रा में शहर के करीब 50 श्रद्धालुओं का काफिला रवाना हुआ है. जो धौलपुर से पैदल चलकर भगवान खाटू श्याम के दरबार में पहुंचेगा.