धौलपुर. जिले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ब्राह्मण समाज ने 25 अक्टूबर 2020 को डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के मध्य हुई मुठभेड़ में गोली लगने से अवधेश शर्मा कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन सरकार की ओर से जांबाज सिपाही को पदोन्नत नहीं किया गया है.
उधर हाल ही में चालनी गॉड से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने आए बदमाशों से मुकाबला करने वाले सिपाही कंमर सिंह को पदोन्नत करने के साथ युवती वसुंधरा चौहान को पुलिस ने उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है. इसके विरोध में सैकड़ों की तादाद में विप्र समाज के लोगों ने लामबंद होकर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया है.
ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष हरि निवास शर्मा ने बताया हाल ही में भरतपुर के चलानी गार्ड से रोडवेज बस में कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पांच हथियारबंद बदमाश रोडवेज बस में छुड़ाने आए थे, लेकिन बस में सफर कर रहे आरएसी के जवान कमर सिंह और एक अन्य युवती वसुंधरा चौहान ने बदमाशों से मुकाबला किया और बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.
जिला पुलिस की अभिशंसा पर राजस्थान सरकार ने युवती वसुंधरा चौहान को पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति दे दी और आरएसी के जवान को पदोन्नत कर दिया, लेकिन 25 अक्टूबर 2020 को डकैत केशव गुर्जर और जिला पुलिस के मध्य सोने के गुर्जा के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. डकैतों की गोली पेट में लगने से धौलपुर पुलिस कांस्टेबल अवधेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ था, जो लंबे उपचार के बाद स्वस्थ हुआ है.
लिखित राजस्थान पुलिस और राज्य सरकार ने अवधेश शर्मा को पदोन्नत नहीं किया है. बदमाशों से मुकाबला करते हुए अवधेश शर्मा ने पेट में गोली खाई थी. उधर राज्य सरकार ने जांबाज वसुंधरा चौहान को पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देकर आरएसी के जवान कमर सिंह को पदोन्नत कर दिया. उन्होंने बताया प्रदेश सरकार ने कांस्टेबल अवधेश शर्मा के साथ सौतेला व्यवहार किया. जिससे जिले के ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. सोमवार को सैकड़ों की तादाद में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन और युवाओं ने लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है.
राज्य सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित कर कांस्टेबल अवधेश शर्मा की पदोन्नति की मांग की है. साथ में ब्राह्मण समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जयपुर पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार ने अवधेश शर्मा को पदोन्नत नहीं किया तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.